Bhopal News: तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में दो बार दर्ज हो चुकी है मारपीट की एफआईआर
भोपाल। पुरानी रंजिश पर एक महिला से मारपीट का मामला (Bhopal Woman Crime) सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। आरोपियों का कुछ दिन पहले पीड़िता के बेटों से भी विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर आरोपियों ने महिला पर हमला बोला। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दोबारा मारपीट की एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करना बाकी है।
घास काटने गई थी खेत
बैरसिया थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर लगभग दो बजे 801/21 455/323/506/34 (मारने की नीयत से घर में घुसना, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी विनय गुर्जर, यशवंत गुर्जर और परसराम गुर्जर है। शिकायत राधे श्याम बाई गुर्जर पति राजाराम गुर्जर उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। परिवार मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले किसी बात पर आरोपियों से पीड़िता के बेटों का झगड़ा हुआ था। बेटों ने आरोपियों की जमकर पिटाई लगाई थी। उस समय बैरसिया थाने में शिकायत भी दर्ज हुई है। घटना वाले दिन राधे श्याम बाई गुर्जर (Radhe Shyam Bai Gurjar) खेत में घास काटने गई थी। तभी तीनों आरोपी वहां आ गए। महिला को अकेला देख आरोपी उससे बोलने लगे तेरे बेटे चाहते थे वह उसे काट दे— मार दे। यह बात सुनकर पीड़िता ने घर की तरफ दौड़ लगा दी। आरोपी भी उसके पीछे—पीछे घर तक आ गए। उसे घर से बाहर निकलने के लिए बोला। जब वह बाहर नहीं निकली तो विनय गुर्जर (Vinay Gurjar), यशवंत गुर्जर (Yashwant Gurjar) और परसराम गूर्जर (Parasram Gurjar) तीनों घर में घुस गए। वहां उन्होंने महिला के साथ हाथ मुक्कों और डंडे से मारपीट की है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।