भोपाल के इंजीनियर का फंदे पर लटका मिला शव, नहीं मिला सुसाइड नोट, पिता भी हैरान कौन सा राज अपने सीने पर ले गया बेटा
जबलपुर। भोपाल के एक इंजीनियर की फंदे पर (Jabalpur Suicide) लटकी हुई लाश मिली है। मामला जबलपुर के ग्वारी घाट थाना क्षेत्र का है। जिस युवक की लाश फंदे पर मिली है उसकी रविवार को बारात जबलपुर के ही कटंगी इलाके में जाना थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
ग्वारी घाट थाना प्रभारी प्रीति तिवारी के मुताबिक मामला पुलिस के संज्ञान में शनिवार सुबह आठ बजे आया। उन्होंने बताया कि पोलीपाथर के पास बसंत नगाईच का परिवार रहता है। बसंत के तीन बेटे हैं जिसमें दो बेटे जुड़वा हैं। सबसे बड़ा बेटा नितिन है जिसकी 12 मई को शादी होनी थी। यह शादी रूचि के साथ तय हुई थी। परिवार इसी शादी की तैयारियों में जुटा था। कपड़े खरीदने से लेकर दूसरी तैयारियों में पूरा परिवार जुटा हुआ था। जिसमें नितिन भी मदद कर रहा था। लेकिन, अचानक क्या हुआ कि उसकी लाश फंदे पर लटकी मिली यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि अभी सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए मौत के ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है।
यह भी पढ़ें : वह कौन सा इंजीनियर है जिस पर आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री निवास की बिजली जान बूझकर काटी
हैदराबाद की कंपनी में नौकरी
नितिन के पिता बसंत एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। जहां से वे रिटायर हो चुके हैं। नितिन भोपाल में दो साल से नौकरी कर रहा था। वह इंजीनियर होने के साथ-साथ काफी सक्रिय भी रहता था। वह भोपाल में प्रीमियम सौलर कंपनी में नौकरी करता था। यह कंपनी हैदराबाद की है जो कि सौलर पैनल बनाने और उसे इंस्टाल करने का काम करती है।
साढ़ू भाई से देर रात तक बातचीत
बसंत ने द क्राइम इन्फो से बातचीत में बताया कि नितिन रिश्ते से दुखी नहीं था। सबकुछ उसके अनुसार ही तय हुआ था। वह देर रात तक अपने साढ़ू भाई से बातचीत भी करता रहा। इसके बाद वह लड्डू बनाने में हलवाई की मदद भी करता रहा। रात को उसी कमरे में वह कब अकेला रह गया पता ही नहीं चला। पुलिस ने मर्ग कायम करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बसंत के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की मदद से सच्चाई का पता लगा रही है।