Bhopal News: बी.टेक के छात्र को बेरहमी से पीटा 

Share

Bhopal News: दाल में टेस्ट नहीं होने की सिर्फ की थी शिकायत, जिसके बाद कर्मचारियों ने उसको शरीर में ऐसी जगह मारा जहां ज्यादा चोट आने पर उसका पूरा जीवन हो सकता था बर्बाद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जिला प्रशासन रेलवे स्टेशनों के आस—पास खुले होटलों में जाकर वहां के भोजन के गुणवत्ता की जांच नहीं करता है। जिस कारण वहां दूसरे शहरों से आने वाले लोगों के साथ हर रोज कहासुनी होती है। ऐसा ही एक ताजा मामला भोपाल रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में सामने आया है। यहां बिहार के छात्र को होटल के कर्मचारियों ने बहुत ज्यादा बेरहमी से पीटा। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने छात्र को शरीर में नाजुक स्थानों पर प्रहार किया था।

खून से लथपथ पीड़ित छात्र ने बिलखते हुए पुलिस को बताई यह कहानी

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार प्रवीन कुमार यादव (Praveen Kumar Yadav) पिता रामवचन सिंह यादव उम्र 25 साल है। वह बिहार (Bihar) के रोहतास जिले में स्थित दरिहट थाना क्षेत्र के ग्राम परुहार का रहने वाला है। वह बी.टेक कर रहा है जिसका पेपर देने वह भोपाल आया था। पेपर देने के बाद वह बिहार वापस जाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर पहुंचा। वह दिनभर से भूखा था इसलिए ट्रेन में चढ़ने से पहले वह स्टेशन के सामने बृजवासी भोजनालय (Brajwasi Bhojnalaya) चला गया। यहां उसने खाने का आर्डर दिया। उसने दाल को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि इसमें कोई टेस्ट ही नहीं है। सिर्फ पानी परोस दिया नमक भी नहीं डाला है। तभी होटल में काम करने वाला एक कर्मचारी आया और उससे गाली—गलौज करने लगा। उसने कहा कि इतनी रकम में फाईव स्टार जैसा खाना नहीं दे सकते। यह बोलकर होटल के एक तरफ ले गया और वहां उसको बुरी तरह से पीटा गया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने एक घुटना उसके गुप्तांग में मार दिया। उसके नाक और कान से खून निकलने लगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 13 अगस्त को प्रकरण 392/24 दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल होटल के कर्मचारी की पहचान नहीं हो सकी है। वह पीड़ित को मेडिकल के बाद होटल में कर्मचारियों की पहचान के लिए शिनाख्तगी परेड कराएगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: यात्री बस की टक्कर से वृद्ध किसान जख्मी
Don`t copy text!