पुलिस का दावा नौकर से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिली, नेता से मांगेगी जवाब
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कांग्रेस नेता गोविंद गोयल की होटल के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspension Death Case) हो गई। पुलिस को वह सड़क पर पड़ा मिला था। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Hindi Samachar) की है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। पुलिस का कहना है कि कर्मचारी से जुड़ी जानकारी थाने में नहीं है। इसलिए कांग्रेस नेता से इस संबंध में पूछताछ होगी। इधर, एक अन्य लावारिस लाश पुलिस को मिली है।
घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है जिसकी सूचना पुलिस को कमल यादव ने दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि 2 जून की रात 11 बजे बैंक आफ बडौदा के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। पुलिस को लाश के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। उस मोबाइल से उसकी पहचान सुरेश ठाकरे (Suresh Dhakre) उम्र 60 साल के रुप में हुई। मामले की जांच कर रहे एसआई विजय बामरे ने बताया कि सुरेश ठाकरे यहां मयूर होटल (Hotal Mayour Crime News) में चौकीदारी का काम करता था। यह होटल कांग्रेस नेता और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके गोविंद गोयल का है। होटल में रिनोवेशन का काम चल रहा है।
पुलिस ने बताया सुरेश ठाकरे का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा दिया है। उसके परिजनों की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। सुरेश ठाकरे मूलत: नागपुर का रहने वाला है यह पुलिस को पता चला है। इस संबंध में होटल मयूर के प्रबंधन से जवाब मांगा जा रहा है। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह चक्कर आने के बाद गिर गया था। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। इधर, कोहेफिजा थाना पुलिस को हमीदिया अस्पताल परिसर में 2 जून की सुबह 10 बजे लावारिस लाश मिली है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।