MP IPS News: दिल्ली की किरण बेदी से अलग एमपी की अनुराधा ने पुलिस विभाग में बनाई थी पहचान, हर छोटे—बड़े कर्मचारी से लेकर अफसरों ने भावुक होकर उनके वाहन को रस्से से खींचकर घर पहुंचाया
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस सेवा में विशिष्ट पहचान बनाने वालीं स्पेशल डीजी अनुराधा शंकर सिंह सेवानिवृत्त हो गई। अब वे पूर्व आईपीएस अधिकारी (MP IPS News) होंगी। उनकी विदाई समारोह का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पुलिस मुख्यालय का हर अफसर इस क्षण का चश्मदीद बनने के लिए पहुंचा था। इस अवसर पर उन्होंने अपने कई संस्मरण सुनाए और सुने भी।
एक महीने पहले हुई थी पदउन्नत
पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर सिंह (SDG Anuradha Shankar Singh) भोपाल के भौंरी में स्थित पुलिस अकादमी में पदस्थ थी। उनकी विदाई परेड का आयोजन वहीं पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्हें सलामी दी गई। विदाई परेड के अवसर पर भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी, डीआईजी डॉ.विनीत कपूर, सेनानी राजेश चंदेल, डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल और एडीसी टू गवर्नर शशांक के साथ ही पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के पुलिस अधीक्षक, सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। स्पेशल डीजी के पद से सेवानिवृत्त हुईं अनुराधा शंकर वर्ष 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी थी। उन्हें सेवानिवृत्ति से एक महीने पूर्व ही स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया था। विदाई परेड में परेड कमांडर असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रेनिंग, मप्र पुलिस अकादमी नीरज पांडे तथा परेड टूआईसी रक्षित निरीक्षक आरती कतीजा के नेतृत्व में पुलिस तथा पुलिस बैण्ड दल ने विशेष पुलिस महानिदेशक को सलामी दी।
हर कोई हुआ भावुक
सलामी के बाद अनुराधा शंकर ने परेड का निरीक्षण किया। उसके पश्चात् परेड में शामिल प्लाटून ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट के बाद उप निदेशक पुलिस अकादमी भौंरी मलय जैन (Malay Jain) ने स्पेशल डीजी के संक्षिप्त कार्यकाल के बारे में परिचय दिया गया। स्पेशल डीजी ट्रेनिंग अनुराधा शंकर ने इसके बाद अपने विचार व्यक्त किए। परेड समारोह पश्चात मप्र पुलिस अकादमी के अफजल सदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जहां उपस्थित कमिश्नरेट के अधिकारियों, पुलिस मुख्यालय से उपस्थित अधिकारियों और एमपीपीए के अधिकारियों ने स्पेशल डीजी अनुराधा शंकर के साथ अपने संस्मरण सुनाए। तदुपरांत सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर, भापुसे के वाहन को परंपरानुसार विविध अधिकारीगण सहित जवानों ने खींचकर परेड ग्राउण्ड से प्रस्थान करवाते हुए विदाई दी गई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।