Bhopal News: गीली दीवार पर फैले करंट से था बेखबर, रिपेयरिंग के वक्त लगा जोरदार करंट
भोपाल। करंट से झुलसकर एक व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के बैरसिया इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए बैरसिया अस्पताल में मौत हुई है।
ऐसा करते वक्त लगा करंट
बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 22 अगस्त की सुबह लगभग साढ़े सात बजे सरकारी अस्पताल से हरिप्रसाद कुशवाहा (Hari Prasad Kushwaha) ने अपने पिता प्रताप सिंह कुशवाहा पिता दलपत सिंह कुशवाहा उम्र 40 साल के मौत की सूचना दी थी। बैरसिया पुलिस मर्ग 72/22 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची। प्रकरण की जांच एएसआई चंपालाल चैधरी (ASI Champalal Chaudhry) के पास हैं। उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह कुशवाह (Pratap Singh Kushwaha) के घर पर करंट फैल गया था। घर के सदस्यों को झटके लग रहे थे। परिवार यहां वार्ड-12 में स्थित झुग्गी बस्ती में रहता है। झुग्गी में वह फाॅल्ट सुधारने के लिए गया था। तभी उसको जोरदार झटका लगा। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।