Bhopal News: करंट से झुलसकर हुई मौत

Share

Bhopal News: एयर कंडीशनर सुधारते वक्त पांच दिन पहले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया था

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। एयर कंडीशनर सुधारने पहुंचे एक व्यक्ति की हादसे के दौरान मौत (Burning Death Case) हो गई। यह घटना पांच दिन पहले भोपाल सिटी (Bhopal News) के ऐशबाग इलाके में हुई थी। उसका तभी से निजी फिर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। जिसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे हुई थी घटना

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार 15 मार्च की शाम लगभग पांच बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर चौकसे ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान इरफान खान पिता हफीज उम्र 25 साल के रुप में हुई। वह बाग फरहत अफजा इलाके में रहता था। इरफान खान एयरकंडीशनर सुधारने का काम करता था। वह घटना वाले दिन लाला लाजपत राय कॉलोनी में एयर कंडीशनर रिपेयर करने गया था। जिसके बाहरी हिस्से में जो छत पर लगा है उसे सुधार रहा था। इरफान खान (Irfan Khan) के हाथ में लोहे की एक रॉड थी। वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। जिसके बाद वह बुरी तरह से झुलस गया। उसका पहले आरआर अस्पताल में इलाज चला। वहां से फिर उसको हमीदिया अस्पताल शिफ्ट किया गया। ऐशबाग पुलिस मर्ग 14/22 दर्ज कर मामले की जांच हवलदार उपेन्द्र बघेल (HC Upendra Baghel) कर रहे हैं।
नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक ने लगाई फांसी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!