Bhopal Lock Down Effect : चार महीने का लंबा बिल थमाने के बाद काट दी थी बिजली
भोपाल। देश में कोरोनावायरस के परिणाम (Lock Down Effect) धीरे—धीरे सिस्टम में सामने आने लगे हैं। इस महामारी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित विभाग मध्य प्रदेश बिजली (MP Electricity Department News) विभाग है। विभाग की तरफ से भारी बिल (Bhopal Electricity Bill Issue) लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं। इस कारण कई जगह विरोध और हंगामे की सूचनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आया है। यहां बिजली विभाग के अफसर को एक व्यक्ति ने धुन (Bhopal Electricity Officer Threat Case) दिया।
बिजली काटने पर मचा गदर
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने बताया कि घटना बड़ा बाग स्थित बिजली आफिस की है। यहां 26 जून की शाम 4 बजे ताहिर कुरैशी (Tahir Quereshi) पहुंचा था। बिजली विभाग ने उसके घर की बिजली काट (Bhopal Electricity Cut) दी थी। उसका कहना था कि बिजली विभाग ने घर की मीटर रीडिंग नहीं ली और बिल पहुंचा दिया। उसको चार महीने का बिल (Bhopal Electricity Bill Issue) थमाया गया था। इस बिल को लेकर ही बवाल मचा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
सहायक प्रबंधक थाने पहुंचे
बवाल की सूचना पुलिस को भी मिली थी। जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। थाने में नरेला शंकरी निवासी सनी वर्गीस (Sunny Vergis) पिता एस वर्गीस उम्र 51 साल भी पहुंचे। सनी वर्गीस मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में सहायक प्रबंधक हैं। सनी वर्गीस की शिकायत पर आरोपी ताहिर कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में गाली—गलौज, धमकाने और सरकारी काम को रोकने का मामला बनाया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।