Bhopal crime : मोदी सरकार बनने पर आया इतना गुस्सा कि खबर सुनाने वाले की कर दी पिटाई

Share

Bhopal crimeराजधानी के थाने में दर्ज हुआ मामला, पुलिस ने साधारण मामला बताकर पल्ला झाड़ा

भोपाल। मोदी सरकार बनने के बाद  देशभर में कहीं खुशी तो (Bhopal crime) कहीं गम का माहौल है। ज्यादातर जगहों पर जश्न मनाया जा रहा है, तो कहीं विपक्षी दल और उनके समर्थक निराश हैं। यही निराशा और हताश राजधानी भोपाल में मारपीट के रूप में बदल गई। मोदी सरकार बनने की खबर ने एक चाय वाले को इतना नाराज कर दिया कि उसने ग्राहक की ही पिटाई लगा दी।
मामला हबीबगंज थाने में गुरुवार सुबह दर्ज किया गया। इसी दिन देशभर में लोकसभा चुनावों के नतीजे आ रहे थे। नतीजों को कई जगह चुनाव आयोग भी दिखा रहा था। जिसे देखकर जश्न मनाया जा रहा था। यही जश्न (Bhopal crime) दस नम्बर मार्केट में भी चल रहा था। जहां दिनेश कुमार गौतम चला गया। गौतम भांग पीने का आदी है। वह भांग दुकान बंद होने पर उसके ही नजदीक आमिर की दुकान चला गया। आमिर चाय की दुकान चलाता है। आमिर से दिनेश ने चुनाव की बातों को लेकर काफी खुशी जताते हुए चाय वाले से बातचीत की। इसी दौरान आमिर ने उसे चाय दे दी। यह चाय ठंडी निकली तो दिनेश ने उसे गर्म चाय बनाने की सलाह दे दी। यह सलाह आमिर को नागवारा गुजरी। उसने आव देखा न ताव दिनेश को पीट-पीटकर अधमरा (Bhopal crime) कर दिया। मामला थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई एसएन साहू ने बताया कि गुरुवार को चुनाव परिणामों को लेकर कई जगह चर्चाएं चल रही थी। लेकिन, आमिर के साथ हुई घटना में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। वह तो ठंडी चाय पर बोला था जिसके बाद आमिर ने (Bhopal crime) उसे पीटा। उन्होंने कहा कि चुनाव पर चर्चा हुई थी लेकिन वह मारपीट का कारण नहीं था। हमने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Death: बालक समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!