Bhopal News: अस्पताल में एक महीने से चल रहा था इलाज, चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के सवाल पर जवाब नहीं दे सके जांच अधिकारी
भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में एक वयोवृद्ध की मौत हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। जिस वृद्ध की मौत हुई वह लगभग एक महीने से निजी अस्पताल में भर्ती था। हालांकि मौत को लेकर अभी ठोस परिस्थितियां सामने आना बाकी है।
जिन बातों को बताया वह पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद नहीं
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार केयरवेल अस्पताल (Carewell Hospital) से डॉक्टर बंसल ने मौत होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि हेमराज माली (Hemraj Mali) पिता मुन्ना लाल माली उम्र 72 साल का इलाज चल रहा था। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोंद (Karond) के पास पूजा कॉलोनी (Pooja Colony) में रहते थे। उन्हें 30 नंबवर को जख्मी होने के बाद भर्ती कराया गया था। हेमराज माली तभी से बेसुध थे। इलाज के दौरान 29 दिसंबर की सुबह नौ बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच करने रमेश यादव (Ramesh Yadav) पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जख्मी को बस (Bus) ने टक्कर मारी थी। जिसका प्रकरण थाने में दर्ज हो चुका है। हालांकि थाना पुलिस ने इन बातों से इंकार करते हुए बताया कि वे गिरकर जख्मी हुए थे। फिलहाल निशातपुरा पुलिस मर्ग 81/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।