Bhopal News: वृद्ध के सिर पर गिरी सैंट्रिंग प्लेट

Share

Bhopal News: निर्माणाधीन बिल्डिंग के भीतर हुए हादसे के मामले में अभी आरोपी नहीं किया गया तय

Bhopal Cyber Fraud
थाना बैरागढ़— फाइल फोटो

भोपाल। सैंट्रिंग प्लेट गिरने से एक वृद्ध जख्मी हो गया। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी तय नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद यह नाम तय किया जाएगा।

दूध लेकर घर लौट रहे थे

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 10 मार्च की सुबह लगभग 11 बजे 145/22 धारा 288/337 का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में 68 वर्षीय चिंतामन नायक जख्मी हुए हैं। उनके सिर से टकराने के बाद दाहिने कंधे पर सैंट्रिंग प्लेट गिरी थी। उनके हाथ में भी चोट आई है। घटना वाले दिन सुबह चिंतामन नायर (Chantaman nayak) दूध लेने पैदल गए थे। लौटते समय एफ—वार्ड इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से मजदूर छत डालने के बाद सैंट्रिंग प्लेट निकाल रहे थे। मजदूरों ने उन्हें हटने के लिए बोला था। लेकिन, वह मजदूरों की आवाज सुन नहीं पाए। इस कारण वह हादसे का शिकार हो गए। उनका ​कृष्णानी अस्पताल में इलाज चला रहा है। घटना की शिकायत उनकी 29 वर्षीय बेटी सोनम नायक (Sonam Nayak) ने दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: पांच साल पहले खरीदा फ्लैट दूसरे को बेचा
Don`t copy text!