Bhopal Crime: चित्तौड़ काम्पलेक्स की छत से गिरा अधेड़

Share

अस्तपाल में इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी

Bhopal Crime
सांकेतिक फोटो

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) चित्तौड़ काम्पलेक्स की छत से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक पुताई करने के लिए छत पर चढ़ा था। मामला मध्यपद्रेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Crime) के एमपी नगर थाना क्षेत्र का है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: ट्रक ने ​बाइक सवार युवक को कुचला

एमपी नगर पुलिस ने www.thecrimeinfo.com द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि 55 वर्षीय मकबूल खान (Makbool Khan) की छत से गिरने के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक मूलत: जबलपूर का रहने वाला था। वह पुताई का काम करता था। जिसके लिए उसे और कई और लोगों को एमपी नगर में चित्तौड़ काम्पलेक्स में पुताई करने के लिए ठेके पर बुलाया था। सभी के रहने के लिए वह काम्पलेक्स में नीचे व्यवस्था की गई थी। घटना वाली शाम करीब 5.30 बजे वह छत की पुताई कर रहा था। उसी बीच उसका पैर फिसला और वह 30 फीट उचाई से नीचे गिर गया। उसके साथ काम कर रहे लोगों ने खून से लथपथ हालत में नर्मदा अस्पताल भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस उसके ठेकेदार के संबंध में पूछताछ कर रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: संविधान निर्माता अंबेडकर को जगह—जगह किया गया याद

 

Don`t copy text!