Bhopal News: शहर से आठ वाहन चोरी

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत पौने दो लाख रुपए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर (Bhopal News) के आठ थाना क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चोरी चले गए। इन वाहनों में पांच बाइक तो तीन मोपेड है। चोरी के यह मामले जहांगीराबाद, हबीबगंज, पिपलानी, अशोका गार्डन, टीटी नगर, मिसरोद, कोहेफिजा और गौतम नगर थाने में दर्ज हुए हैं। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई है।

10 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर

जहांगीराबाद पुलिस ने 6 जनवरी की शाम 6 बजे 19/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। जिसकी शिकायत जफर मोहम्मद खान (Jafar Mohmmed Khan) ने दर्ज कराई। चोरी गई बाइक एमपी—04—एनयू—5669 है। इसी तरह हबीबगंज पुलिस ने 11/22 मोपेड एमपी—04—एसएक्स—8675 चोरी जाने का मामला दर्ज किया है। शिकायत यासीन खान (Yasin Khan) ने दर्ज कराई है। मोपेड बंसल मॉल के सामने से गई है। यह घटना 25 दिसंबर को हुई थी। पिपलानी थाना क्षेत्र के जेके रोड स्थित भवानी नगर से बाइक एमपी—04—क्यूव्ही—7775 चोरी चली गई है। थाने पहुंचकर अमित रामचंदानी (Amit Raichandani) ने एफआईआर 14/22 दर्ज कराई है। इसके अलावा अशोका गार्डन पुलिस ने 18/22 वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। घटना 6 जनवरी को अशोक विहार स्थित कॉलोनी मंदिर में हुई है। चोरी गई बाइक एमपी—04—क्यूई——0173 है।

गैस राहत अस्पताल में वाहन चोरी

Bhopal News
साभार सांकेतिक चित्र

टीटी नगर स्थित शास़्त्री नगर से 5 जनवरी को बाइक एमपी—04—एक्सएम—2569 चोरी गई। थाने में अभिनव कुमार (Abhinav Kumar) ने 16/22 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके अलावा आशिमा मॉल के सामने से स्कूटी एमपी—04—यूजे—0736 चोरी चली गई। मिसरोद थाने में 12/22 वाहन चोरी की रिपोर्ट फराज हुसैन (Faraz Husain) ने दर्ज कराई है। इसी तरह कोहेफिजा पुलिस ने 16/22 वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। यह घटना2 जनवरी को रामानंद नगर कॉलोनी में हुई है। थाने पहुंचकर प्रकरण अभिषेक सिंह यादव (Abhishek Singh Yadav) ने दर्ज कराया है। इधर, गौतम नगर स्थित गैस राहत अस्पताल की पार्किंग से एक्टिवा एमपी—04—एसएक्स—6685 चोरी हो गई। थाने में प्रकरण 23/22 शैलेंद्र गुप्ता (Shailendra Guta) ने दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉलेज की छात्रा के साथ अश्लील हरकत

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!