Bhopal Murder News: सुअर पकड़ने का फंदा अटकाया, गिरते ही चाकू—तलवार और पत्थर बरसाए थे

Share

Bhopal Murder News: महिला के इशारे पर हुई थी हत्या, मां—बेटी समेत आठ लोग गिरफ्तार

Bhopal Murder News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Murder News) शाहपुरा इलाके से मिल रही है। यहां शुक्रवार रात एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी। आरोपियों ने मृतक जो बाइक पर सवार था उसको सुअर पकड़ने के फंदे से अटकाकर गिराया गया था। फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकू, तलवार और पत्थर से हमला किया गया था। हमले की मुख्य वजह एक महिला से चल रहा विवाद था। हत्याकांड में उस युवती के अलावा उसकी मां समेत आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह था मामला

शाहपुरा थाना पुलिस केे अनुसार घटना 30 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे हुई थी। यहां इलाके में 12 नंबर बस स्टाप के नजदीक मल्टी के पास आंगनबाड़ी के सामने यह हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। शिकायत मोहम्मद आसिफ (Mohmmed Asif) ने दर्ज कराई थी। इस हत्याकांड में उसके भाई मोहम्मद तौसिफ पिता मोहम्मद फारुख उम्र 22 साल निवासी गड्डे वाली मल्टी की मौत हुई थी। घटना के वक्त मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद तौसिफ (Mohmmed Tosif) एक दावत से लौट रहे थे। इस हत्याकांड में संदेही आकाश उर्फ चीनू (Akash@Chinu) पकड़ में आया था। उसने बताया था कि आरोपी रोहित वरदेले पिता सुरेश वरदेले उम्र 24 साल निवासी गुलाब नगर शाहपुरा ने सुअर पकड़ने का जाल तौसिफ पर फेंककर उसे गिराया था।

यह भी पढ़िएः जिस प्लांट के जरिए सरकार अपनी सांस को बचा रही है उसे बंद करने के लिए भाजपा की ही विधायक यह बोलकर बंद कराना चाहती है

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

आधा दर्जन से अधिक चोटें

Bhopal Murder News
सांकेतिक चित्र साभार

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी सावन धारु उर्फ सागर (Savan Dharu@Sagar) पिता शिवकुमार उम्र 21, राजा उर्फ बवंडर पिता सुरेश वरदेल उम्र 21 साल, शुभम गिरी गोस्वामी (Shubham Giri Goswami) पिता बबलू गिरी उम्र 19 साल, शुदा उर्फ विजय ढाकसे पिता कैलाश ढाकसे उम्र 20 साल, आकाश उर्फ चीनू वरदेल पिता बालकिशन उम्र 25 साल, सुधा गोस्वामी पति आलोक गोस्वामी उम्र 30 साल और उसकी मां शीला बाई (Shila Bai) पत्नी चुन्नूलाल लोधी उम्र 50 साल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ शाहपुरा थाने में धारा 147/148/149/341/302 (लाठी—डंडे, तलवार, चाकू के साथ बलवा, रास्ता रोकना और हत्या) का प्रकरण दर्ज किया गया है। हमले में मोहम्मद तौसिफ के पेट, गले, पीठ, सिर समेत कई अन्य जगहों पर धारदार हथियार से हमला हुआ था।

यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर वाला इंजेक्शन जिसको देखने मंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर, डीआईजी सभी गए, आज भी वह पहेली है आखिर गया कहां

इसलिए की गई हत्या

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि सभी आरोपी 12 नंबर मल्टी और शाहपुरा गुलाब नगर के रहने वाले हैं। आरोपियों में मां बेटे के अलावा दो सगे भाई रोहित और राजा उर्फ बवंडर (Raja@Bavandar) भी आरोपी है। सुधा जो कि नगर निगम में सुपरवाइजर का काम करती है। वह लड़कों को काम दिलाती है। इसलिए लड़के उसके इशारे पर काम करते है। सुधा (Sudha) के भाई के साथ कुछ दिन पहले मोहम्मद तौसिफ का विवाद हुआ था। उस वक्त दोनों परिवारों के बीच सुलह हो गई थी। लेकिन, आरोपी तभी से उसको सबक सिखाने (Bhopal Murder News) के इरादे से घूम रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मेडिकल शॉप में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!