Bhopal News: सायबर क्राइम विषय पर रिपोर्ट बनाने के बाद डिग्री मिली, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के सामने पिता के श्री चरणों में समर्पित की
रवींद्र कॉलेज के दीक्षांत समारोह में मंत्री स्कूल शिक्षा एवं परिवहन राव उदय प्रताप सिंह भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश केसवानी को शोध पूरा करने पर डिग्री प्रदान करते हुए। चित्र आयोजक की तरफ से जारी।
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा में प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश केसवानी ने सायबर क्राइम में शोध के लिए डिग्री हासिल की है। उन्होंने इसके लिए सायबर क्राइम (Bhopal News) से संबंधित विषय का चुनाव किया था। डिग्री में उनका मार्गदर्शन रवींद्र नाथ टैगोर के प्रोफेसर ने किया। उन्हें प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने यह डिग्री प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने पिता को याद करते हुए डिग्री को उन्हें समर्पित किया।
डिग्री में इन बातों को लेकर किया गया शोध
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी डॉक्टर दुर्गेश केसवानी (Dr Durgesh Keswani) को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (Rabindranath Tagore University) की तरफ से पीएचडी की डिग्री दी गई है। उन्हें इस शोध कार्य के लिए साल 2021 में पीएचडी (PHD) की उपाधि मिली थी। विश्वविद्यालय के लॉ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीलेश शर्मा (Nilesh Sharma) के मार्गदर्शन में उन्होंने यह कार्य पूरा किया। उन्हें रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में आयोजित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray Convention Center) में डिग्री प्रदान की गई। केसवानी ने “A Critical Study of Cyber Crimes with Special Reference to Social Media in Central India” विषय पर करीब पांच वर्षों तक गहन अनुसंधान किया। उन्हें पीएचडी के साथ एचडी अवार्ड भी मिला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष संतोष कुमार चौबे (Santosh Kumar Chaubey) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। दुर्गेश केसवानी ने यह उपलब्धि अपने स्वर्गीय पिता निर्मल कुमार केसवानी को समर्पित करते हुए भावुकता व्यक्त की। उनका यह शोध कार्य मध्य भारत में साइबर अपराधों और सोशल मीडिया के प्रभाव पर प्रकाश डालने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जा रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।