Bhopal Lady Don: लूट और अड़ीबाजी करना उसके लिए आम काम

Share

डेढ़ किलो गांजे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक मामले में चल रही थी पहले से ही फरार

Bhopal Lady Don
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बदमाशों के लिए डॉन शब्द आपने सुना होगा। इस शब्द को एक महिला अपना आदर्श (Bhopal Lady Don) बनाए हुए हैं। बात हो रही है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) की एक महिला की। इस महिला के खिलाफ लूट, अड़ीबाजी समेत कई अन्य मुकदमे (Bhopal Samachar) दर्ज हैं। ताजा मामला एनडीपीएस एक्ट (Bhopal News) का दर्ज किया गया है। यह मुकदमा पिपलानी पुलिस ने दर्ज किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है।

पिपलानी थाना पुलिस के मुताबिक यह महिला आनंद नगर सब्जी मार्केट के पास खड़ी थी। चेहरे पर दुपट्टा बांध रखा था ताकि कोई उसे पहचान न ले। पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके पास एक पन्नी है जिसमें भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है। पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसको हिरासत में लिया गया। चेहरे से नकाब हटाया गया तो वह कुख्यात बदमाश महिला दुर्गा वानखेड़े (Durga Vankhede) निकली। दुर्गा भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर इलाके की रहने वाली है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया। हालांकि पुलिस यह नहीं बता सकी है कि दुर्गा यह गांजा कहां से लेकर आई थी। इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ करने की बात कहकर सवाल का जवाब देने से बचती नजर आई। पिपलानी थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्गा के खिलाफ कई अन्य थानों में लूट और अड़ीबाजी समेत अन्य मुकदमे दर्ज है। फिलहाल जानकारी मिली है कि वह अड़ीबाजी के एक मामले में फरार चल रही है। जिसकी जानकारी संबंधित थाने को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: मंकी कैप पहने बदमाशो ने मोबाइल झपटा

बीटेक छात्रा का पर्स चोरी करके भागी महिला
इधर, हनुमानगंज पुलिस ने चोरी का एक मामला दर्ज किया है। शिकायत दिव्या जैन ने थाने में दर्ज कराई है। वह बीटेक की छात्रा है जो एलएनसीटी कॉलेज में थर्ड ईयर में पढ़ती है। वह परिवार के साथ घोड़ा नक्कास इलाके में रहती हैं। वह थाने में पिता के साथ पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम वह ट्रंक रुट की चार नंबर बस पर सवार होकर कोचिंग के लिए एमपी नगर जा रही थी। रेलवे स्टेशन के पास बस जब पहुंची तो एक पास बैठी महिला ने बताया कि उसका बैग खुला है। शक हुआ भीतर पर्स देखा तो वह गायब मिला। जब वह बैग तलाश रही थी तभी एक महिला तेज रफ्तार में बस से उतरकर जा रही थी। उस पर शक हुआ और वह भी उसके पीछे भागी। लेकिन, महिला रेलवे स्टेशन की भीड़ में ओझल हो गई। पर्स में 1500 रुपए के अलावा परिचय पत्र भी रखा था।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर
Don`t copy text!