MP Crime Update: फरार 3 तस्करों पर STF ने घोषित किया इनाम

Share

फरार तस्करों में एक रीवा का तो दो राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले

MP Crime Update
भोपाल स्थित एसटीएफ मुख्यालय

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मादक पदार्थ की तस्करी (MP Drug Smuggling Case) मामले में फरार तीन बदमाशों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम (MP Wanted Reward) घोषित किया गया है। यह उद्घोषणा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के भोपाल (Bhopal Crime News) में स्थित स्पेशल टास्क फोर्स (Madhya Pradesh Special Task Force) मुख्यालय ने की है। आदेश एसटीएफ एडीजी ने दिए हैं।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने फरार आरोपी पप्‍पू सिंह उर्फ चंद्रप्रताप सिंह (Chandrapratap Singh) की गिरफ्तारी पर 5 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है। रीवा जिले के ग्राम सलैया थाना बैकुंठपुर निवासी चंदप्रताप सिंह के खिलाफ एसटीएफ थाना भोपाल में एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला दर्ज है। इसी तरह एसटीएफ ने ग्राम महुआखेह जिला झालाबाड़ राजस्‍थान निवासी आरोपी रमेश तंवर (Ramesh Tanvar) और इसी गाँव के आरोपी धनसिंह तंवर (Dhan Singh Tanvar) की गिरफ्तारी पर भी पाँच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case:  कर्ज और अंकों के बोझ में जानलेवा फैसला
Don`t copy text!