MP Drug Mafia: चंदे वाली रकम का इनामी बदमाश

Share

MP Drug Mafia: ईटखेड़ी थाने में दर्ज है मुकदमे, तीन राज्यों में दर्ज है एक दर्जन से अधिक अपराध

MP Drug Mafia
सांकेतिक तस्वीर

मंदसौर। मध्य प्रदेश (MP Drug Mafia) के मंदसौर शहर की पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचा है। यह बदमाश ड्रग स्मगलर है। इसके खिलाफ मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा में एक दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज है। तस्कर अब्दुल खां पर 51 हजार रुपए का भी इनाम था।

इस कारण थी पुलिस को तलाश

मंदसौर में पिछले दिनों डबल मर्डर (Mandsaur Double Murder) हुआ था। इसी मामले में कुख्यात तस्कर अब्दुल (Abdul Khan) पिता बाबू खां निवासी बिल्लोद थाना नाहरगढ़ की तलाश थी। आरोपी अब्दुल 14 साल से फरार चल रहा था। वह पहचान छुपाकर अपराधों की दुनिया में अभी भी सक्रिय था। फरारी के दौरान उसने अब्दुल कुरेशी उर्फ वसीम उर्फ राजा उर्फ पंकज पोरवाल नाम से संबंधित दस्तावेज बनाए थे। आरोपी ने कबूला है कि उसने फरारी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब (Punjab) और मध्य प्रदेश के कई जिलों में काटी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

डोडाचूरा का लेता था ठेका

अब्दुल खां और उसका परिवार डोड़ाचूरा का कारोबार करता है। वह सरकारी ठेके लेने का भी काम करता है। इसकी आड़ में वह माल की तस्करी भी करता था। लोगों को डराने—धमकाने, मारपीट, हत्या का प्रयास व हत्या करके उसने अपने कारोबार में उसको भुनाया। उसके कुख्यात तस्कर कमल राणा पिता डूंगर सिंह राणा निवासी भम्बोरी थाना रठाजना (राजस्थान) से संपर्क थे। आरोपी अब्दुल खां ने मार्च, 2014 में को संजीत मंदसौर रोड़ रणायरा काचरिया कदमाला के बीच हत्या की थी। यह हत्या डोड़ाचूरा ठेका कारोबार में हुई रंजिश को लेकर की गई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी में कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप

ऐसे फैलाया नेटवर्क

MP Drug Mafia
सांकेतिक ​तस्वीर

आरोपी बाबू पिता फकीर खां नि0 बिल्लोद ने उसके लड़के अब्दुल, शाहिद, रईस व कुख्यात तस्कर कमल राणा (Kamal Rana) अन्य साथियों के साथ मिलकर 1-हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं 2-मुजीव खां पिता छोटे खां निवासी निम्बाहेड़ा की योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। ड्रायवर रमेश (Ramesh Mishra) पिता कृष्णकांत मिश्रा नि0 निम्बाहेड़ा व शकामल पिता बाबूखां नि0 बिल्लोद को भी घायल कर दिया था।

यह है परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड

मंदसौर पुलिस के अनुसार अब्दुल वसीम (Abdul Wasim) पिता बाबू खा के खिलाफ थाना रोहट जिला पाली राजस्थान, थाना नाहरगढ़, थाना भावगढ़, थाना वायडी नगर, थाना गरोठ जिला मन्दसौर म0प्र0, थाना पेड़वा जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा, थाना ईटखेड़ी भोपाल में कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं बाबू खां पिता फकीर मोहम्मद के खिलाफ थाना नाहरगढ़, पिपलिया मण्डी, कोतवाली मन्दसौर, वायडी नगर, नारायणगढ़, ईटखेड़ी भोपाल में कुल 10 आपराधिक प्रकरण विचाराधीन है। शाहिद पिता बाबू खां के खिलाफ थाना मनोहर जिला झालावाड़ राजस्थान, कोतवाली मन्दसौर, वायडी नगर, नारायणगढ़, कुल 5 मुकदमे दर्ज है। रईस पिता बाबू खां के खिलाफ थाना नारायणगढ़ और भोपाल के ईटखेड़ी थाने में कुल 4 अपराध दर्ज है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में माफिया को दफनाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्रीको राजधानी के इन हालातों पर सवाल अफसरों से जरुर पूछना चाहिए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करना चाहता था आरोपी
Don`t copy text!