Bhopal News: ड्रायवर को बुरी तरह से धुना

Share

Bhopal News: मजाक में कूल्हे पर हाथ मारने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, सिर पर डंडा मारकर किया लहुलूहान

Bhopal News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भोपाल। सिर पर डंडा मारकर एक ड्रायवर को खून से लथपथ कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। इससे पहले जख्मी के कूल्हे पर मजाक ही मजाक में आरोपी ने हाथ मार दिया था। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

इन धाराओं में दर्ज किया गया मामला

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 25 जुलाई की रात लगभग पौने दस बजे हुई थी। शिकायत नितिन मालवीय (Nitin Malviya) पिता कमल मालवीय उम्र 27 साल ने दर्ज कराई। वह सुभाष कॉलोनी (Subhash Colony) में रहता है। नितिन मालवीय ड्रायवरी का काम करता है। घटना के वक्त वह अपनी लोडिंग बोलेरो एमपी—04—जीबी—6238 के पास पहुंचा था। तभी वहां खड़े गोपीचंद ने नितिन मालवीय के कूल्हे पर हाथ मार दिया। जिसके बाद हुई गाली—गलौज में नौबत मारपीट में पहुंच गई। गोपीचंद (Gopichand) ने डंडा उठाकर पीड़ित के सिर पर मार दिया। जिस कारण उसके सिर से खून निकलने लगा। पुलिस ने 323/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है। हमले में गोपीचंद का साथ देने कुलदीप और रंजीत यादव (Ranjeet Yadav) भी आए थे। पुलिस ने उन्हें भी प्रकरण में आरोपी बनाया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बिहार में रहने वाले व्यक्ति की होटल में मिली लाश
Don`t copy text!