Bhopal News: लाखों रुपए का विज्ञापन लेने वाली मैन स्ट्रीम मीडिया से गायब खबर, थाना पुलिस ने चुप्पी साधी, इलाज के दौरान मौत
भोपाल। एसिड पीने से मुस्लिम युवती की मौत हो गई। चौका देने वाला दूसरा तथ्य यह है कि यह खबर मैन स्ट्रीम मीडिया से गायब मिली। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। जिसके संबंध में थाने में चर्चा की गई तो फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी बौखला गए। खबर सूत्रों ने उपलब्ध कराई है।
इस कारण थाने में भड़के पुलिसकर्मी
घटना ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। यहां खलीफा बानो (Khaleefa Bano) नाम से मदरसा है। युवती ने 18 मार्च की दोपहर लगभग पौने एक बजे एसिड पिया था। यहां आलीमा (Aleema) पुत्री मोहम्मद रशीद उम्र 18 साल ने एसिड पिया था। वह मदरसा में पढ़ाई करती थी। उसके पिता मोहम्मद रशीद (Mohammed Rashid) को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद आलीमा को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। इलाज के दौरान शाम लगभग छह बजे आलीमा ने दम तोड़ दिया। मौत होने की सूचना हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर मुकाती ने पुलिस को दी थी। ऐशबाग पुलिस मर्ग 15/24 दर्ज कर लिया है। इसी मामले में जांच कौन से अफसर कर रहे हैं पता लगाने थाने के नंबर पर कॉल भी किया गया था। लेकिन, थाने में मौजूद कर्मचारी सवालों से उखड़ गए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।