Bhopal News: हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा

Share

Bhopal News: लव जिहाद का आरोप लगाकर नारेबाजी की गई, कार में मौजूद लड़की ने किया इंकार, प्रदर्शन को देखते हुए मुस्लिम लड़के पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगााकर जमकर हंगामा किया। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है। गोविंदपुरा थाने का हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया। इन कार्यकर्ताओं ने एक लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। प्रदर्शन के दौरान वे कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

युवती को नही था दोस्ती से ऐतराज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 27 दिसंबर को दोपहर में हुई थी। बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि युवक—युवती एक कार में सवार होकर भोपाल से बाहर घूमने जाने वाले हैं। यह दोनों अलग—अलग धर्म के हैं। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकताओं ने उनकी तलाश शुरू की। उस कार को 27 दिसंबर रात करीब दस बजे आईएसबीटी (ISBT) के पास होटल के सामने पकड़ लिया गया। कार में दो युवक और दो युवतियां मिली। यह सभी अलग—अलग धर्म के थे। नाम पूछने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। यह देखकर कार में बैठे मुस्लिम युवकों ने हिंदू संगठने के नेताओं से मारपीट कर दी। यह खबर पुलिस को मिली तो वह पहुंची। कार में सवार दोनों युवतियों और दोनों युवकों को थाने लाया गया। उसके बाद बड़ी संख्या में गोविंदपुरा थाने (Govindpura) में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जमा होने लगे। कार्यकताओं का आरोप था कि यह लव जिहाद का मामला है। जिसे पुलिस दबाने का प्रयास कर रही है। यह कहते हुए वहां जमकर नारेबाजी होने लगी। पुलिस ने कार में मिली युवती से पता किया तो वह सहमति से घुमने निकलने की बात बोली। इसके बाद मामले में हिंदू संगठन के नेताओं को बैकफुट में आना पड़ा। हालांकि भारी हंगामे के बीच पुलिस युवक और युवतियों को लेकर बागसेवनिया थाने पहुंची। यहां पूछताछ के दौरान पता चला कि चारों आपस में दोस्त हैं और घूमने के लिए जा रहे थे। तभी बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने उन्हें पकड़ लिया। मूलत: रीवा निवासी हिंदू धर्म की युवती भोपाल में रहती है। वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। उसकी एक सहेली है, जिसके माध्यम से उसकी दोस्ती दूसरे धर्म के युवक के साथ हुई थी। पुलिस ने जब युवती को परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने भी दोस्ती को लेकर किसी प्रकार का ऐतराज नहीं जताया। ज​बकि लड़के के साथ मौजूद लड़की ने ऐसा होने से इंकार कर दिया था। जिस कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने की बजाय प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर दी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज पति ने दी धमकी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!