Bhopal Dowry Case: पति करता था दहेज को लेकर प्रताड़ित

Share

पीड़िता ने तंग आकर थाने में पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Bhopal Dowry Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) पति आए दिन युवती को दहेेज के लिए प्रताड़ित करता था। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र का है। रोजाना दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक तौर पर (Bhopal Dowry Case) प्रताड़ित किया जाता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट तक की जाती थी। जिससे तंग आकर पीड़िता (Madhya pradesh Crime Against Woman) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: दहेज में मांगे लाखों रुपए नहीं देने पर बहू को ससुराल से निकाला

बैरसिया थाना पुलिस ने  www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 28 साल की युवती ने दहेेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि वह ग्राम दामखेड़ा की रहने वाली है। परिजनों ने उसकी शादी पीपलखेड़ा जिला रायसेन निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा (Surendra Vishwkarma) के साथ तय की थी। शादी के दौरान दोनों पक्षों में लेन—देन को लेकर बातचीत हो चुकी थी। शादी के समय परिजनों ने उसे गृहस्थी के सामान के अलावा लाखों रूपए दिए थे। सुरेंद्र प्राइवेट नौकरी करता है। शादी के कुछ समय बाद ही सुरेंद्र उसके साथ दहेज की मांग को लेकर विवाद करता रहता था। जब इस बात का युवती ने विरोध किया तो सुरेंद्र ने उससे बोला की तू बीबी है, बीबी बन कर रह जा और मायके वालों से बोल की उसके पति को शुद कर काम शुरू करने के लिए 5 लाख रूपयों की जरूरत है। जब महिला ने इस बात से इंकार किया तो युवती के साथ वह आए दिन मारपीट करता था। जिसके तंग आकर युवती ने मायके वालों से इस बारे में बात की और थाने में जाकर सुरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बैरसिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Youth Congress Election MP : प्रक्रिया में उलझे कार्यकर्ता, जानिए चुनाव की पूरी प्रोसेस

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!