Bhopal Woman Harassment: पति करता है पत्नी से मारपीट, सास कहती है पीटना तो रिवाज हैै

Share

मदद की बजाए बहू को अजीब उदाहरण देती है सास

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) रोजाना पति शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता हैं। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Crime Against Woman) के पिपलानी थाना क्षेत्र का है। पति की प्रताड़ना के तंग जब बहू ने सास से मदद मांगी तो सास ने बोला पीटना तो इस घर का (Bhopal Crime Against Woman) रिवाज है। मैं भी पीटती थी, तेरी जेठानी भी पिटी अब तू भी पिटेगी। इसके बाद महिला थाने पहुंच गई और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला थाने पहुंची

पिपलानी पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी 2016 में बाल बिहार आनंद नगर निवासी अनिल साहू (Anil Sahu) के साथ हुई थी। अनिल करोंद मंड़ी में फलों की दुकान लगाता है। शादी में मायके वालों ने गृहस्थी के सामान के अलावा 1 लाख रूपए नगद भी दिए थे। शादी के दूसरे दिन सास गीता साहू ने उसे दहेज (Bhopal Dowry Case) के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। यहां तक की जब शारीरिक संबंध बनाता है उस दौरान भी मारपीट करता है। दोनों का एक बेटा भी है जिसकी उम्र 4 साल हैै। वह उसके साथ भी सौतेला व्यवहार करता है। कोई चीज नहीं लाकर देता, मांगने पर बच्चे से भी मारपीट करता है। यहां तक की ससुराल में सास बड़ी जेठानी के साथ भी जेठ दौलत दहेज को लेकर मारपीट करता था। जिसकी वजह से उसने मायके वालों से जेठ को एक किराने की दुकान खुलवा दी है।
जब से उसके साथ कोई मारपीट नहीं करता।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: गलत इरादे से दोस्त के रूम ले गया, दादी ने खोला राज

यह भी पढ़ें: दहेज में बहू को तराजू में तोला

लेकिन, उसे घर से बाहर निकाल दिया जाता हैं। यह बोलकर की पिता से पैसे लेकर आ। इस बीच कई बार महिला ने मायके से कई बार रकम लाकर दी भी है। लेकिन, परिवार अभी भी रकम मांग रहा है। सास से जब महिला ने समझाने के लिए बोला तो उसने कहा कि वह भी इसी तरह पिटती थी। तेरी जिठानी भी पिटती थी अब तू भी पिटेगी। जब महिला खुद के और बेटे के कपड़े लेने पहुंची तो उसे अंदर घुसने नहीं दिया। यह बोला गया की यहां तेरी कोई जरूरत नहीं है। पति उसका अब दूसरी शादी करेगा। पिपलानी पुलिस ने आरोपी पति अनिल साहू, सास गीता साहू और जेठ दौलत साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Don`t copy text!