Bhopal Dowry Case: दहेज के लिए एक साल बाद घर से निकाला

Share

कॉउंसलिंग के बाद महिला थाना पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दर्ज किया मामला

Bhopal Dorwy Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) दहेज लोभी एक परिवार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज (Bhopal Dowry Case) किया है। यह परिवार मुंबई (Mumbai) का रहने वाला है। आरोपियों ने एक साल पहले जिस युवती से शादी की थी उसको बेदखल कर दिया। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के महिला थाने का है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से पहले दोनों परिवारों के बीच सुलह कराने के लिए कॉउंसलिंग भी कराई थी।

यह जानकारी देते हुए महिला थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि पीड़ित महिला की उम्र 29 साल है। वह भोपाल के बागसेवनिया इलाके में स्थित बाग मुंगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में रहती है। महिला की अप्रैल, 2019 में मुंबई निवासी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ शादी हुई थी। कपिल प्रायवेट नौकरी करता है। कपिल, उसके पिता महेश शर्मा (Mahesh Sharma), मां सरोज शर्मा (Saroj Sharma) और बहन भारती उर्फ पिंकी (Bharti @ Pinki) दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करते थे। उसके साथ ससुराल में मारपीट भी की जाती थी। जिसके बाद महिला ने गौरवी संस्था से मदद ली। यहां कॉउंसलिंग भी की गई। लेकिन, जब कोई नतीजा नहीं निकला तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: एफसीआई का मैनेजर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
Don`t copy text!