Bhopal Double Murder News: नजीराबाद में दो व्यक्तियों की हत्या

Share

Bhopal Double Murder News: सरकारी जमीन पर खेती करने के लिए कब्जे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, गांव में काफी तनाव फैला, आधा दर्जन थानों का पुलिस बल तैनात, हमले में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण जख्मी

Bhopal Double Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सरकारी जमीन पर खेती के लिए कब्जे करने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के दो व्यक्तियों की हत्या (Bhopal Double Murder News) कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal Sensational Murder) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र में काफी तनाव है जिस कारण वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हमले में करीब आधा दर्जन से अधिक अभी जख्मी है।

पहले भी हो चुका था विवाद

नजीराबाद थाना पुलिस के अनुसार यह बलवा 11 मई की सुबह लगभग नौ बजे हुआ। घटना शुक्ला गांव (Shukla Village Murder) की है। जिसमें पहले पक्ष की तरफ से यशवंत गुर्जर (Yashwant Gurjer), रंगलाल गुर्जर (Ranglal Gurjer), बलराम गुर्जर (Balram Gurjer), शिवराज गुर्जर (Shivraj Gurjer), करण गुर्जर (Karan Gurjar) और दो अन्य जख्मी आमने—सामने हो गए। वहीं दूसरा पक्ष मांगीलाल गूर्जर (Mangilal Gurjar), संजू गुर्जर (Sanju Gurjar) और अन्य लोगों का था। यहां गांव में सरकारी जमीन है। यह काफी बंजर है जिस पर खेती करने के लिए दोनों गुट चाह रहे थे। इसी बात को लेकर धारदार हथियार, लाठी—डंडे से लैस दर्जनों लोग आमने—सामने हो गए। इस मारपीट के दौरान गंभीर घाव आने से यशवंत गुर्जर उम्र 28 साल और रंगलाल गुर्जर उम्र 48 साल की मौत हो गई। घायलों को बैरसिया में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां आधा दर्जन से अधिक जख्मी है। जिनसे बातचीत करने के लिए देहात एसपी प्रमोद सिन्हा (SP Pramod Sinha) भी मौके पर पहुंच गए थे। शुक्ला गांव में परवलिया सड़क, बैरसिया, नजीराबाद के अलावा अन्य थानों का बल तैनात कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यहां सरकारी जमीन पर खेती को लेकर पहले भी जानलेवा हमले की वारदात हो चुकी है। प्रशासनिक लिहाज से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील पहले से रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन सरकारी जमीन की सुरक्षा को लेकर कोई योजना नहीं बना पा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एसएएफ से रिटायर कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Double Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!