Bhopal News: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बहू का आरोप, मेरी छाती में पहने कपड़ों के भीतर हाथ डालकर रिकॉर्डिंग के लिए लगाया गया मोबाइल फेंककर तोड़ा, ससुर—बहू की शिकायतों पर काउंटर केस दर्ज
भोपाल। घरेलू हिंसा का दीमक किसी घर में लग जो उसका तबाह होना निश्चित हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल (Bhopal News) शहर केे अवधपुरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। दोनों पक्षों ने अलग—अलग संगीन आरोप लगाकर शिकायत की है। इसमें बहू जो कि महिला चिकित्सक है उसने गंभीर आरोप लगाए है। जबकि ससुर ने चाय फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद काउंटर केस दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में कोई केस भी विचाराधीन है। जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था।
घर से बाहर आकर बचाई जान
छाती में हाथ डालकर ससुर ने निकाला फोन
इधर, दूसरे पक्ष से 39 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट (Bhopal News) दर्ज कराई। वह भोपाल के ही सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक हैं। उसका कहना था कि बच्चों को तैयार करने पर मुझे ताना मारा गया। मैंने जिसका विरोध किया तो ससुर मारने के लिए दौड़े। इस कारण मैं अपने कमरे में गई और मोबाइल लेकर नीचे आई। मैंने मोबाइल छाती पर लगा रखा था। ससुर ने मेरा हाथ मरोड़ा और छाती पर रखा मोबाइल छीनकर उसको तोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि मोबाइल छाती के पास कपड़ों के भीतर रखा था। वहां हाथ डालकर उसको निकाला गया। हालांकि पुलिस ने छेड़छाड़ और अभद्रता इसे नहीं माना है। पुलिस ने इस मामले में 74/75 मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।