Bhopal News: जिला अदालत में पदस्थ पत्नी ने इस कारण पुलिस से मांगी थी मदद, सास को भी बनाया गया आरोपी
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनात एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह प्रकरण उसकी पत्नी ने दर्ज कराया है। पत्नी भोपाल जिला अदालत में जॉब करती है। इस मामले में आरोपी पति के अलावा सास भी है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के महिला थाना पुलिस ने की है।
पांच लाख रुपए की रखी थी मांग
महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस के अनुसार पीड़िता की 05 मई, 2022 को शादी हुई थी। जिसकी शिकायत 27 वर्षीय विवाहिता ने थाने में दर्ज कराई है। वह मूलत: शिवपुरी (Shivpuri) जिले में रहती है। फिलहाल भोपाल जिला अदालत में सरकारी जॉब हैं। पीड़िता को शादी के पांच महीने बाद परेशान किया जाने लगा। आरोपी परिवार दहेज में पांच लाख रुपए कम मिलने को लेकर बवाल करता था। पीड़िता का पति पुलिस मुख्यालय (PHQ) में जॉब करता है। इस मामले में आरोपी सास भी है। पति और सास मिलकर उसे पीटना और कोसने का काम करते थे। दोनों का परिवार शिवपुरी में रहता है। पहले परिवार ने मामले को सुलझाना चाहा। जब पति नहीं माना तो पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ 109/24 धारा 498—ए/323/506/34/3/4 (प्रताड़ना, मारपीट, धमकाना, एक से अधिक आरोपी और दहेज अधिनियम का मुकदमा) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।