Bhopal Crime: “पशु क्रूरता” की दिल दहला देने वाली कहानी

Share

नगर निगम के दोस्त बुलाकर रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारा

Bhopal Street Dog Killing Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन चल रहा है। सबकुछ बंद चल रहा है। घर से निकलने पर पाबंदी। निकलो तो चौराहे पर पुलिस से सामने का डर। ऐसे में व्यक्ति को खीज आने लगी है। लेकिन, उसकी सोच शून्य हो जाए और क्रूरता (Bhopal Animal Cruelty Act) पर उतर आए तो वह समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने नगर निगम में तैनात दो कर्मचारियों की मदद से एक बेजुबान की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ऐसे बनाई योजना
रातीबड़ थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी राजकुमार (Rajkumar) है। उसने ही पूरी योजना को बनाया। राजकुमार थाना क्षेत्र के बालाजी नगर का रहने वाला है। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी अनूप और एक अन्य की मदद ली। पुलिस को पता चला है कि अनूप और उसके एक अन्य साथी ने मदद की है। मामले की शिकायत बालाजी नगर निवासी सन्नी बेन्द्रे ने की थी। पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार दोपहर एक बजे की है। जिसकी एफआईआर पुलिस ने बुधवार रात लगभग एक बजे की है। पुलिस ने बेजुबान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट अभी मिलना बाकी है।

इस कारण बनाई योजना
रातीबड़ पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी राजकुमार है उसको कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट (Bhopal Dog Bite Case) लिया था। जिस कुत्ते ने काटा था उसका कोई मालिक नहीं था। फिर भी उसको एक परिवार ने मदद की थी। फिर उसी कुत्ते ने मंगलवार को फिर काट लिया। इस बार वह आवेश में आया। उसने बेजुबान कुत्ते को पकड़ा और ले गया। फिर उसको बांधकर मरते दम तक पीटते रहे। पुलिस ने बताया कि कुत्ते को ले जाने वाले अनूप और उसका एक अन्य साथी है। वह नगर निगम में कुत्ता पकड़ने का ही काम करता है। पुलिस का कहना है कि मारने में मुख्य आरोपी राजकुमार है। बाकी अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर के सूने घर में चोरी

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!