Bhopal News: महिला पर कुत्ते ने किया हमला

Share

Bhopal News: शिवाजी नगर इलाके में जर्मन शेफर्ड ने महिला को काटकर किया लहुलूहान

Bhopal Cyber Fraud
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के हबीबगंज इलाके में एक महिला को पालतू कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कुत्ते मालिक के खिलाफ (Bhopal Woman Crime) प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना शहर के शिवाजी नगर इलाके में हुई थी।

इसलिए देरी से पहुंची थाने

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 23 दिसंबर की रात लगभग पौने ग्यारह बजे धारा 289 पालतू कुत्ते के काटने का प्रकरण दर्ज किया है। जिसकी शिकायत 48 प्रीति द्विवेदी ने दर्ज कराई है। वह पोस्ट आफिस में नौकरी करती है। घटना शिवाजी नगर स्थित जी—टाईप क्वार्टर की है। प्रीति द्विवेदी को जिस कुत्ते ने काटा (German Shepherd Dog Bite) वह पड़ोसी का है। उनके यहां जर्मन शेफर्ड कुत्ता है। पड़ोसी प्रगति बडोनिया है जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना के वक्त पीड़िता दूध लेकर घर जा रही थी। तभी पड़ोसी का खुला कुत्ता उनसे झूम गया। जर्मन शेफर्ड ने पीड़िता के हाथ और पेट में काट लिया है। यह पूरा मामला 22 दिसंबर की सुबह हुआ था। इलाज कराने के चलते पीड़ित महिला देरी से थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Job Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीएचक्यू में तैनात महिला अफसर के मकान में चोरों का धावा
Don`t copy text!