Bhopal Crime Case: पति—पत्नी और शक, मामले थाने पहुंचे

Share

पत्नी की शिकायत पर अलग—अलग दो पति के खिलाफ मुकदमे दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi)आपने सुना होगा पति—पत्नी और वो। वो शब्द जो शक की वजह बन गया। इस कारण परिवार के जीवन में दरार आने लगी। ऐसे दो मामले सामने (Madhya Pradesh Crime Against Woman) आए हैं। यह मामले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग और अवधपुरी थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी पति (Bhopal Husband Doubt Wife) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन की पर्टी में बहका ननदोई

ऐशबाग थाना पुलिस ने www.thecrimeinfi.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 32 वर्षीय महिला ने प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि वह पुष्पा नगर में रहती है। उसकी शादी महेंद्र श्रीवास (Mahendra Shrivas) के साथ हुई है। महिला ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। इस वजह से वह घर आने में लेट हो जाती है। इस बात को लेकर महेंद्र उस पर शक करता है। उसका कहना है कि वह ब्यूटी पार्लर के बहाने किसी व्यक्ति से मिलना जुलना करती है। जब महिला ने विरोध किया तो महेंद्र ने महिला के साथ मारपीट की थी। जिसके कारण वह पहले भी कई बार महेंद्र की इस हरकत के बारे में रिेपोर्ट दर्ज करा चुकी है। रिपोर्ट के बाद महिला उसके मायके में जाकर रह रही थी। महिला के सास—ससुर और मायके पक्ष वालों ने वापस में बातचीत करके दोनों को समझाया था। जिसके बाद दोनों साथ रह रहे थे। घटना वाली रात महेंद्र और महिला की पुरानी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया था। विवाद इतना बडा कि वह मारपीट पर उतर आया था। जिसके बाद युवती ने आरोपी महेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: रिश्वत लेने वाले तीन कर्मचारी दोषी करार

यह भी पढ़ें: मामूली विवाद में गई यु​वक की जान

इधर अवधपुरी थाने में 22 वर्षीय युवती ने प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बताया कि बीडीए कॉलोनी में रहती है। साथ ही वह घरों में सफाई काम करती है। पति शंकर शराब पीने का आदी है। युवती के काम पर जाने के कारण वह उससे शराब पीने के पैसे मांगता रहता है। शराब के लिए पैसे नहीं दो तो वह उसके साथ मारपीट करता है। घटना वाली शाम युवती काम से घर लौट रही थी। तभी आरोपी शंकर सुरभि विहार जमजम के पीछे पहुंचा और युवती को सड़क के दूसरे कोने में ले जाकर बोला की तू फोन पर दूसरे लड़कों से बहुत बात करती है। इस पर युवती ने कहा की उसके पास तो फोन ही नहीं है। शंकर डंडा लेकर पहुंचा था। शंकर ने युवती के साथ बीच सड़क में ही मारपीट करना शुरू कर दिया था। लोगों ने युवती को शंकर से बचाया था। जिसके बाद युवती ने आरोपी शंकर के खिलाफ अवधपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एक ही रात तीन मकानों पर चोरों का धावा
Don`t copy text!