Bhopal Dowry News: पति को सताने लगा इस बात का भय, पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराया मुकदमा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में एक शादीशुदा महिला ने अपने दूसरे पति के खिलाफ प्रताड़ना (Bhopal Dowry News) का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में पुलिस ने वजह घरेलू हिंसा की बताई है। लेकिन, भीतरखाने की खबर है कि महिला के दूसरे पति को उसके पहले पति से हुए तलाक की असलियत पता चल गई (Bhopal Crime Against Woman) थी। इस कारण वह परेशान रहता था। इसी परेशानी में आकर वह उसको सताने लगा था। बहरहाल सामाजिक मर्यादाओं के चलते पुलिस ने वास्तविक कारण को मुकदमे में उजागर (Bhopal Woman Harassments News) नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए
एक महीने बाद छोड़ दिया था
घटना शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित अशोक कॉलोनी की है। पुलिस ने धारा 498ए/323/506/3/4 (प्रताड़ना, मारपीट, धमकाना और दहेज अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी पति है जो पीड़ित महिला जिसकी उम्र 28 साल है उसका दूसरा पति है। उसको पति अक्सर मारपीट करता था। वजह पूछने पर पीड़िता ने बताया कि 2013 में उसकी शादी हुई थी। पहले पति के साथ वह एक महीने भी रही। इस दौरान उसके पहले पति ने कभी भी उसके साथ वैवाहिक संबंधों को नहीं निभाया। जब हकीकत पता लगाई तो वह हैरान रह गई। उसका पहला पति संबंध बना ही नहीं सकता था। इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। शादी के काफी साल बाद उसने पहले पति का राज दूसरे पति को बता दिया। इस कारण पति तनाव में रहने लगा और पति को सताने लगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।