Bhopal Kidnapping News: तुलसी टॉवर में लगने वाले सीमेंट की क्वालिटी एक्सपोज

Share

Bhopal Kidnapping News: इंजीनियर और सुपरवाइजर को कमरे में बंद करके पीटा, चूना भट्टी में हुई शिकायत लेकिन एफआईआर रातीबड़ थाना पुलिस ने दर्ज की

Bhopal Kidnapping News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड राजधानी भोपाल में तुलसी टॉवर बना रहा है। इसमें लगने वाला सीमेंट घटिया क्वालिटी का है। यह दावा हम नहीं थाने में दर्ज हुई एफआईआर में किया गया है। जिसका पता चलने पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने सीमेंट बनाने वाले इंजीनियर और सुपरवाइजर को कमरे में बंधक बनाकर जमकर मारपीट की। यह वारदात भोपाल (Bhopal Kidnapping News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र से शुरु हुई थी। इस संबंध में पहले शिकायत चूना भट्टी थाना में दर्ज हुई थी। तब वहां आरोपियों ने दूसरा मामला बताया था।

रातीबड़ में लगा था सीमेंट बनाने का प्लांट

पुलिस सूत्रों के अनुसार तुलसी नगर (Tulsi Nagar) में तैइस मंजिल तुलसी टॉवर (Tulsi Tower) बन रहा है। जिसमें आयुष कंपनी  सीमेंट (Cement) बनाकर उसको सप्लाई कर रही है। यहां आशीष अहरवाल (Ashish Aharwal) पिता नरेश कुमार अहरवाल उम्र 30 साल क्वालिटी इंजीनियर (Quality Engineer) की जॉब करता है। यह जॉब उसकी मदुरै इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी (Madurai Infrastructure Private Limited) में लगी है। कंपनी का रातीबड़ (Ratibarh)  इलाके में आयुष इंटरप्राइजेस (Ayush Enterprises) नाम से सीमेंट बनाने का प्लांट लगा है। हालांकि वह मूलत: दमोह (Damoh) जिले का रहने वाला है। वह रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित गोरा गांव में प्लांट के पास ही रहता है। घटना 10 अगस्त को हुई थी। उसने बताया कि उसके साथ प्रोजेक्ट मैनेजर तूंगल सिंह चौहान, प्रताप और उसके अन्य साथियों ने मारपीट की है। इससे पहले तुंगल सिंह चौहान (Tungal Singh Chauhan) ने प्लांट आपरेटर विमलेश धनवारे (Vimlesh Dhanware) से सीमेंट बनाने बोला। इसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी के इंजीनियर को बुलाया। उससे उसी प्लांट पर सीमेंट बनाने के लिए बोला। वह सीमेंट बनाने के बाद दोनों में अंतर किया गया तो तुंगल सिंह चौहान के इंजीनियर ने बोला आशीष अहरवार का सीमेंट ठीक नहीं हैं। यह सुनने के बाद तुंगल सिंह चौहान उसको प्लांट आपरेटर के अलावा सुपरवाइजर प्रकाश चौहान (Prakash Chauhan) को चूना भट्टी (Chunabhatti) में स्थित कंपनी के योगेश टॉवर (Yogesh Tower) में स्थित दफ्तर ले गए। यहां ले जाकर उन्हें बंद कर दिया। इसके बाद कमरे में बंद करके पीव्हीसी पाईप से जमकर मारपीट की गई। आरोपियों ने रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा। फिर उन्हें चूना भट्टी थाने में ले जाकर उनके खिलाफ ही शिकायत करा दी। घटना से पीड़ित डर गया था। इस कारण वह उस दिन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचा। मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर दुबे (ASI Nandkishor Dubey) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 288/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Kidnapping News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News:घर रोशन करने में गई जान
Don`t copy text!