Bhopal News: जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों पर हमला

Share

Bhopal News: दो वाहनों में तोड़फोड़, जमकर हुआ पथराव, तीन कर्मचारी जख्मी, तेरह लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। जमीन पर कब्जा करने को लेकर जमकर हुआ पथराव। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। सड़क में जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुए विवाद के बाद बलवा हो गया। एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने एक कंपनी के कर्मचारी पर लाठी—डंडों से पीटते हुए पथराव कर दिया। यह हमला उस वक्त किया गया जब कंपनी के कर्मचारी नरवाई पर ट्रैक्टर चला रहे थे। पुलिस ने तेरह लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

कर्मचारियों को डंडे से पीटा

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार अल्माइटी (Almighty) नाम की एक कंपनी ने खजूरी सड़क स्थित नरेला में जमीन खरीदी है। यह जमीन शैलेंद्र पटेल ने खरीदी थी। उनकी तरफ से कंपनी के कर्मचारी आकाश त्रिपाठी (Akash Tripathi) पिता विनोद त्रिपाठी उम्र 32 साल जमीन पर गए थे। वे अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) स्थित ई—2 में रहते हैं। आकाश त्रिपाठी के साथ कंपनी के ही दो अन्य कर्मचारी संजय राजपूत (Sanjay Rajput) और प्रवीण रावत (Praveen Rawat) भी थे। पुलिस ने बताया कि कंपनी के नाम पर जमीन खरीदने के बाद उस पर गेहूं की फसल बोई गई थी। इसलिए फसल काटने तक पहले कंपनी ने कब्जा लेना टाल दिया था। लेकिन, अब फसल काटने के बाद कंपनी ने नरवाई जलाने के बाद वहां ट्रैक्टर चलाना शुरु किया तो आरोपी संदीप वर्मा, गोपाल, प्रीतम, सेंटु, विशेंद्र, राकेश, अंकित, कपिल, बबलू, प्रेम, ईश्वर और अजय वर्मा आ गए। वे कर्मचारियों को काम करने से रोकने लगे। आरोपियों ने गाली—गलौज करते हुए आकाश त्रिपाठी, प्रवीण रावत और संजय राजपूत को डंड़ों से पीटना शुरु कर दिया। इसके अलावा आरोपियों ने पथराव करके पीड़ितों केे वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने प्रकरण 97/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई संतराम खन्ना (SI Santram Khanna) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा युवती को तीन लड़के करते थे अश्लील कमेंट

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!