Bhopal News: राजधानी में भूमाफिया का खेल 

Share

Bhopal News: जबलपुर के सीएसवी बिल्डकॉन के एक प्रतिनिधि के खिलाफ विवादित जमीन की लड़ाई लड़ रही महिला ने दर्ज कराया प्रकरण, एक महीने से दोनों गुटों के बीच चल रहा है विवाद

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में भूमाफिया का एक बड़ा नेक्सस काम करता है। इन्हें राजनीतिक और ब्यूरोक्रेसी का भी संरक्षण मिलता है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित प्रभात चौराहे के पास ऐसे ही विवादित छह एकड़ जमीन को लेकर पिछले एक महीने से संग्राम जारी है। पुलिस और प्रशासन को सभी बातें पता हैं। इसके बावजूद सरकार से जुड़ी दोनों ही एजेंसियां यह तय नहीं कर पा रही है कि वह किसके पक्ष में खड़े हो। नतीजतन, हर रोज दोनों ही पक्ष के लोग अक्सर कलह करके या तो थाने के चक्कर काटने मजबूर है या फिर एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

भूमाफिया के जरिए नेता ने लगाई है हथेली

पीड़ित परिवार का दावा है कि जिस व्यक्ति ने भूखंड के मालिकाना हक को लेकर विवाद खड़ा किया है उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। पीड़ित परिवार एक राष्ट्रीय पार्टी के एक कद्दावर नेता का नाम उछाल रहा है। परिवार का कहना है कि संपत्ति करीब छह एकड़ की है। जिसमें परिवार का बंटवारा हुए बिना उसे खरीदने की कोशिश की गई। इसी बात को लेकर जमीन मालिक कोर्ट में गया हुआ हैं। जबकि दूसरा पक्ष जबलपुर (Jabalpur) का सीएसवी बिल्डकॉन (CSV Buildcon) हैं। इसके संचालक संदीप विजय (Sandeep Vijay) हैं। उन्होंने राजेश जुनेजा (Rajesh Juneja) को अपना प्रतिनिधि बनाकर भोपाल भेजा है। जुनेजा के साथ पीड़ित परिवार के बीच एक महीने से लगातार टकराव चल रहा है। इसी मामले में 02 जनवरी की शाम लगभग पांच बजे विवाद की स्थिति बन गई। जिसके संबंध में रानी शाक्या (Rani Shakya) पति स्वर्गीय भारत शाक्या उम्र 40 साल ने शिकायत की थी। वह प्रभात चौराह के पास हरिराम का बाग में रहती हैं। रानी शाक्या की तरफ से भी कोर्ट में केस चल रहा है। उन्होंने बताया कि राजेश जुनेजा कभी भी उनके हिस्से की जमीन पर आता—जाता है। इस बात का विरोध किया तो उसने कहा कि वह अपनी जमीन पर है। पीड़ित परिवार जबरिया कब्जा करा हुआ है, उन्हें जाना चाहिए। पुलिस ने प्रकरण 05/25 दर्ज कर लिया है। जबकि इस संबंध में रानी शाक्या के दूसरे रिश्तेदारों ने भी राजेश जुनेजा के खिलाफ आवेदन दिया था। लेकिन, थाना पुलिस ने एनसीआर काटकर चलता कर दिया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: खौफ फैलाने के लिए फोर्स की आवश्यकता, लेकिन सीएम को बताए कौन
Don`t copy text!