Bhopal News: गेहूं काटने के बाद उसके भूसे को पड़ोसी के खेत पर फैलाने के कारण चल रहा था विवाद

भोपाल। डंडा मारकर एक किसान का सिर फोड़ दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके की है। विवाद की वजह फसल काटने के बाद उसका कचरा दूसरे के खेत पर फेंकने को लेकर शुरु हुआ था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इसलिए देरी से दर्ज की गई रिपोर्ट
बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार हमले में पप्पू साहू (Pappu Sahu) पिता नारायण साहू उम्र 35 साल जख्मी है। वह जमूसर कला गांव में रहता है। हमले की सूचना पुलिस को बैरसिया में स्थित एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) से मिली थी। मामले की जांच परीविक्षाधीन एसआई प्रियांशी कौरव (SI Priyanshi Kaurav) कर रही हैं। पप्पू साहू को डंडे से प्रकाश मोगिया (Prakash Mogiya) ने पीटा था। वह भी उसके ही गांव में रहता है। हमला 24 मार्च की रात लगभग नौ बजे हुआ था। वारदात सुनील साहू (Sunil sahu) की दुकान के सामने हुई है। पुलिस ने बताया प्रकाश मोगिया का खेत पीड़ित के बाजू में ही हैं। पिछले दिनों उसके भाई ने गेहूं की फसल कटाई थी। जिसके बाद निकला भूसा आरोपी के खेत में डाल दिया था। उसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद नौबत मारपीट पर पहुंच गई। घटना के बाद पुलिस उसी दिन अस्पताल पहुंची थी। लेकिन, उसके बेहोश होने के चलते बयान दर्ज नहीं हो सके थे। यह बयान 26 मार्च को दर्ज किए। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण 135/25 दर्ज कर लिया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।