Bhopal News: शराब पीने का था आदी, ट्रेन से टकराकर जख्मी होने की आशंका
भोपाल। रेलवे पटरी पर एक लाश मिली। जिसकी सूचना थाने को दी गई। लेकिन, जिसे पहले सूचना मिली उसने दूसरे थाने की सीमा बताकर पल्ला झाड़ लिया। सीमा तय करने में अफसरों को हस्तक्षेप करना पड़ा। जब सरहदें तय हुई तो लाश को पीएम के लिए भेजा गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के बागसेवनिया इलाके की हैं। इसी थाना क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है।
स्टेशन ने दी थी सूचना
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 19-20 अगस्त की दरमियानी रात लगभग सवा बारह बजे झेलम एक्सप्रेस के ड्राइवर नंदकिशोर मीना (Nandkishr Meena) ने एक व्यक्ति के ट्रेन से टकराने की जानकारी दी थी। यह सूचना सबसे पहले मिसरोद रेलवे स्टेशन को दी गई थी। मिसरोद ने स्थानीय मिसरोद थाना पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मिसरोद थाने से स्टाफ मौके पर पहुंचा। लाश खंभा नंबर 828/11 के नजदीक थी। इस क्षेत्र को बागसेवनिया का बताकर मिसरोद पुलिस ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इसके बाद बागसेवनिया थाना पुलिस वहां पहुंची। दोनों थाना पुलिस ने सरहदें तय करने के बाद बागसेवनिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करना सुनिश्चित किया। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 61/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव पुरूष का है जिसकी उम्र 25 साल है। वह नशे की हालात में था।
एम्स अस्पताल में पीएम
इसी तरह बागसेवनिया पुलिस मर्ग 60/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान अनिल कुशवाहा पिता राजू कुशवाहा उम्र 18 साल के रूप में हुई। वह पिपलिया पेंदे खां इलाके (Bhopal News) में रहता था। मौत की सूचना एम्स अस्पताल से डाॅक्टर लाल शंकर (Dr Lal Shankar) ने दी थी। मामले की जांच एएसआई रामदेनी राय (ASI Ramdeni Rai) कर रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि अनिल कुशवाहा (Anil Kushwaha) को मिर्गी की बीमारी थी। उसे कभी भी दौरे आते थे। इसी बात को लेकर परिजन इलाज कराने एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम करने के बाद शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।