Bhopal News: पीड़ित परिवार पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। प्रोफेसर के गमले को पड़ोसी ने तोड़फोड़ दिया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने पड़ोसी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अक्सर करती थी विवाद
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत डॉक्टर यशी तिवारी (Dr Yashi Tiwari) पति राहुल तिवारी उम्र 39 साल ने दर्ज कराई है। वह कोलार रोड स्थित शिर्डीपुरम कॉलोनी (Shirdipuram Colony) में रहती है। यशी तिवारी प्राइवेट कालेज में प्रोफेसर है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर यशी तिवारी के घर के पास ही आरोपी रेखा भटेजा (Rekha Bhateja) रहती है। जिसके साथ अक्सर वह विवाद करती थी। रेखा भटेजा ने 26 फरवरी की दोपहर एक बजे पीड़िता के साथ गाली—गलौज करते हुए गमले को तोड़ दिया। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल चमेली पवार (HC Chameli Pawar) कर रही हैं। पुलिस ने प्रकरण 122/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।