Bhopal News: थाने में एक—दूसरे के खिलाफ आरोप लगाकर दर्ज कराया काउंटर मुकदमा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शाहजहांनाबाद थाने से मिल रही है। यहां दो परिवारों ने एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कराया है। दोनों परिवार एक ही मल्टी में रहता है। जिसमें छोटी—छोटी बातों को लेकर होने वाली नोंकझोक ने बड़े घमासान का रुप ले लिया।
कचरे को लेकर हुआ विवाद
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार 13 सितंबर की शाम लगभग पांच बजे मारपीट का काउंटर केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने धारा 452/294/323/506/34 (घर में घुसकर, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) लगाई है। घटना ईदगाह हिल्स स्थित न्यू मल्टी बाजपेयी नगर की है। पहले पक्ष की तरफ से आशा बाई हिरवे पति जीवन हिरवे ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी संतोषी बाई (Santoshi Bai), भारती, अंकित, विराज, ममता और होशीलाल है। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से संतोष बाई पिता होशीलाल उम्र 20 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी दिव्या, विकास, आशा, समित, जीवन और दिव्या की मौसी है। विवाद का कारण बताते हुए पुलिस ने बताया कि एक पक्ष मल्टी में नीचे रहता है। दूसरे पक्ष का पानी घर के बाहर आने पर विवाद होता था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।