Bhopal News: पीड़ित महिला ने पुलिस से मांगी मदद तो दर्ज किया गया प्रकरण
भोपाल। मकान मालिक ने अपने ही किराएदार पर रंगदारी दिखाई है। यह मामला भोपाल (Bhopal news) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र का है। जिसमें पीड़ित एक महिला है। पुलिस ने तमाम परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी मकान मालिक समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। विवाद की शुरूआत किराया समय पर नहीं देने से शुरू हुई थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी करना बाकी
अवधपुरी (Awadhpuri) थाने में प्रकरण की जांच एसआई नरसिंह राजपूत (SI Narsingh Rajput) कर रहे हैं। उन्होंने राधा यादव (Radha Yadav) पुत्री रामचरण यादव उम्र 26 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना सोनपुरा खजूरी कला इलाके की है। यहां जनक सिंह राजपूत (Janak Singh Rajput) का मकान है। जिसमें राधा यादव किराए से रहती थी। मकान मालिक समय पर किराया नहीं देने के कारण उसे परेशान भी कर रहा था। एक दिन वह उसके घर आया और उसके ही मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार योगेश और ड्रायवर राहुल की मदद से युवती का सामान घर से बाहर फिकवा दिया। पुलिस ने इस मामले में 233/23 धारा 507/506/448/34 (फोन पर धमकाना, जान से मारने की धमकी, कब्जा करना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।