MP Political Gossip: विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अभी से ससुर—दामाद केे बीच तलवारें निकली, पंचायत चुनाव में पटखनी देने का बदला दो विधानसभाओं में निकाल रहे यह नेता, एक विधायक की जड़े खुदती देखकर भीतरघात का फॉर्मूला अभी से हुआ तय
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। जिसमें लगभग ढ़ाई सौ दिन बाकी रह गए हैं। इस दौरान जिसने भी दम दिखाया वह पांच साल कुर्सी पाने में कामयाब रहेगा। इसके लिए भाजपा—कांग्रेस (MP Political Gossip) ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। दोनों ही दल अपने—अपने स्तर पर इसकी तैयारियां भीतरखाने जमकर कर रही है। जिसके कई रूप कुछ ही दिनों में सामने दिखने लगेंगे।
सिंधिया को घेरने की तैयारी
कांग्रेसी नेताओं के रिश्तेदार रडार पर इसलिए विकल्प तलाशना शुरू
पंचायत चुनाव का बदला लेने दो सीटों पर सीधी टक्कर
राजधानी के एक कांग्रेस नेता काफी कद्दावर माने जाते हैं। पिछली बार उनके नेतृत्व में पंचायत चुनाव चल रहा था। वे अपने उम्मीदवार (MP Political Gossip) को जीत दिलाने में कामयाब भी हो गए थे। लेकिन, भाजपा के दो रसूखदार नेताओं ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया था। दोनों विधायकों ने रातोंरात पंचायत अध्यक्ष को लगभग अगवा करके पाला बदलवा दिया था। उसी वक्त उन्होंने शपथ ली थी कि विधानसभा चुनाव में दोनों विधायकों को वे अपनी क्षेत्रीय ताकत का अहसास कराएंगे। इसके लिए वे युद्धस्तर पर जुट गए हैं। अब वे दो विधायक जिन्होंने पंचायत चुनाव में खेल किया था अब उन्हीं को कुर्सी पाने में इस बार काफी संघर्ष करना होगा।
ससुर—दामाद के बीच घर के भीतर घमासान
मौका है आरक्षण का लाभ उठाने जुटे निगम के एक नेता
राजधानी से ही निगम की एक जिम्मेदारी कुर्सी पर बैठाए गए युवा नेता की विधायक की कुर्सी पर नजर टिक गई है। वे जिस विधानसभा से चुनाव (MP Political Gossip) लड़ना चाहते हैं उसके लिए वे जमावट भी शुरू कर चुके हैं। आपको बता दें कि यह युवा नेता हैं और भाग्य से कुर्सी पाने में कामयाब रहे थे। हालांकि इससे पहले वे पूर्व गृहमंत्री खेमे के करीबी माने जाते थे। जहां से वे कुर्सी पर नजर टिकाए हैं वहां स्थानीय विधायक इस बात को जानते भी हैं। वे भी भीतर ही भीतर घात वाला खेल रहे हैं। खबर यह है कि यहां से भी कांग्रेस के दो युवा तुर्क आजमाईश कर रहे है। एक नेता राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि हैं। जबकि दूसरे नेता संगठन के कार्यकर्ताओं पर निर्भर है। जिसमें से एक को मौन समर्थन परिवर्तन होने की दशा में मौजूदा विधायक ने दे दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।