Bhopal Loot News: लूट के मामले में फरार जीजा—साले गिरफ्तार

Share

Bhopal Loot News: कलेक्शन एजेंट को छुरी मारकर लूट लिए थे सवा लाख रुपये और टेबलेट

Bhopal Loot News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। चाकू मारकर हुई लूट के मामले में फरार आरोपियों को दबोच लिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के अशोका गार्डन इलाके में लगभग पांच महीने पहले हुई थी। वारदात में जीजा—साले शामिल थे। जिन्होंने कलेक्शन एजेंट से सवा एक लाख रूपए लूट लिए थे।

इन अफसरों की निगरानी पर चल रही थी लूट की जांच

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वारदात 8 दिसंबर, 2022 को हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) पिता प्रकाश यादव उम्र 24 साल ने दर्ज कराई। थी। वह मूलत: ग्राम चोपडा पठारी थाना (Pathari Thana) पठारी जिला विदिशा (Vidisha) का रहने वाला है। वह पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी (Indrapuri) स्थित बंधन बैक में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। अभिषेक यादव लघुशंका के लिए रूका था। तभी दो लडकों ने उसका बैंग छीन लिया था। जिसमें एक टेबलेट, कागजात के साथ 01 लाख 20 हजार रूपये रखे थे। विरोध करने पर आरोपी छुरी मारकर घायल किया था। इस घटना में 861/22 धारा 394 चाकू मारकर लूटपाट करने का प्रकरण दर्ज किया था। तफ्तीश में डीसीपी जोन-01 साईंकृष्णा थोटा, एडीसीपी जोन-1 शशांक और एसीपी वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन मे पड़ताल की जा रही थी।

ऐसे बनाई थी लूटपाट करने की पूरी योजना

पुलिस ने बताया कि इस मामले के तीन आरोपियों को 15 मई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जिसमें सलमान उद्दीन (Salman Uddin) पिता नासिर उद्दीन उम्र 18 साल, जुबेर खांन पिता जमील खांन उम्र 22 साल और सोनू कटारिया (Sonu Katariya) पिता कैलाश कटारिया उम्र 26 साल है। आरोपियों से वारदात (Bhopal Loot News) में इस्तेमाल चाकू और 20 हजार रूपए बरामद हुए। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था।गिरफ्तार सलमान उद्दीन और जुबेर खान (Zuber Khan) जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहता है। वहीं सोनू कटारिया ऐशबाग स्थित बाग फरहत अफजा में रहता है। तीनों सब्जी का ठेला लगाते थे। पूछताछ में जुबेर खान ने बताया कि उसकी बहन ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) से लोन लिया था। जिसकी किस्त अभिषेक यादव आता था। सोनू कटारिया उसका जीजा है। सलमान उद्दीन दोस्त है। धरपकड़ में थाना प्रभारी एसआई उमेश सिंह चौहान(SI Umesh Singh Chauhan) , एएसआई संजय मिश्रा, रमेश शर्मा, हवलदार सलमान, मुकेश कुमार, वीरेन्द्र शर्मा, सिपाही यासिर खांन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीमेंट गोदाम में हुआ हादसा
Don`t copy text!