Indore Fake Trading Company:फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी का भंड़ाफोड़, चौदह आरोपी गिरफ्तार 

Share

Indore Fake Trading Company:नेपाली मूल की युवती ने लॉक डाउन में बंद हुई कंपनी को देखकर खोला था नया दफ्तर

Indore Fake Trading Company
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इंदौर। फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी (Indore Fake Trading Company) का भंड़ाफोड किया गया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में की गई है।  इसमें नेपाली मूल की युवती समेत चौदह आरोपी है। युवती समेत चार आरोपी पहले ट्रेडिंग कंपनी में जॉब करते थे। वह कंपनी लॉक डाउन में बंद हो गई थी। जिसके बाद आरोपी ने किराए में दफ्तर खोलकर फर्जीवाड़ा करने का काम शुरु किया। अब तक की जांच में कंपनी के खातों में पांच करोड़ रुपए के लेन—देन की जानकारी सामने आ रही है।

मोबाइल दुकान कारोबारी भी गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 लाख रुपए, 25 मोबाइल, 10 लैपटॉप, दो कारें, 50 घड़ियां, डैबिट—क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं। इस गिरोह का खुलासा असम राइफल्स जवान सौरभ कुमार मिश्रा की शिकायत की जांच के बाद हुआ है। जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ उसमें पूजा थापा (Puja Thapa), पवन तिवारी, विशाल जायसवाल, प्रकाश भट्ट, कैलाश मौर्य, कपित उर्फ रोहित हार्डिया, दीपक तिवारी, यज्ञ दत्त शर्मा, मुरली पाटनकर, अनिल यादव, अमित जोशी, विनोद तिवारी, अनुराग शिव नारायण और दीपा मिश्रा है। दीपू उर्फ दिलीप चेलानी की मोबाइल दुकान है। उसकी ही मदद से आरोपी सिम हासिल करते थे। सिमसे कॉल करके ग्राहकों को फर्जी इंडेक्स रिपोर्ट भेजते थे। एक सिम का आरोपी दो महीने तक इस्तेमाल करते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस गिरोह का खुलासा पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने किया है। पूजा थापा अभी फरार चल रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Indore Fake Trading Companycom/world-crime/europe/the-story-of-sexual-violence-against-women-in-russias-war
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जेसीबी ड्रायवर ने बैक गियर लगाया
Don`t copy text!