Bhopal News: लाठी लेकर चलने वाले पर व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप

Share

Bhopal News: घर से आरोपी गायब, वास्तविक वजहों का पता लगाने उसको तलाश रही पुलिस

Bhopal News
File Clip Courtesy

भोपाल। लाठी लेकर चलने वाले एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर इलाके की है। पुलिस को कुछ बिंदुओं पर शक है। इसलिए वह जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी विकलांग हैं। हालांकि अभी वह पुलिस को नहीं मिला है। इस कारण अभी विकलांगता को लेकर पुलिस कोई ठोस जवाब नहीं दे रही है।

यह मान रही है पुलिस

गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार छेड़छाड़ की घटना 23 मार्च की दोपहर चार बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर 29 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे दर्ज की गई। एफआईआर में देरी की वजह को लेकर कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं। शिकायत 25 वर्षीय शादीशुदा महिला ने दर्ज कराई है। जिसमें 58/23 धारा 354/294/506 (छेड़छाड़, गाली—गलौज और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी दशरथ अहिरवार (Dashrath Ahirwar) है। मामले की जांच एसआई प्रभावती शर्मा (SI Prabhawati Sharma) कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार है। पीड़िता घटना के वक्त लकड़ियां लेने अपने घर के पीछे बाड़े में गई थी। तभी आरोपी दशरथ अहिरवार ने छेड़छाड़ की थी। पुलिस को लगता है कि कहानी में कुछ पेंच है। जिसका पता लगाने के लिए वह आरोपी को तलाश रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: एसबीआई अफसर बनकर सायबर फ्रॉड
Don`t copy text!