Bhopal News: आईएसबीटी के आस—पास लोगों से भीख मांगकर हो रहा था गुजर—बसर
भोपाल। दिव्यांग महिला की मौत हो गई। वह ट्राय सायकिल पर घूमकर भीख मांगा करती थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
सब इंस्पेक्टर ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में आईएसबीटी (ISBT) बस स्टेंड पर वह ज्यादा रहती थी। वह अपनी ट्राय सायकिल में बैठे—बैठे बेसुध हो गई थी। उसका परिवार में कोई नहीं था। इसलिए पुलिस को अंत्येष्टि के लिए चंदा कराना पड़ा फिर उसका अंतिम संस्कार किया जा सका। इस प्रकरण की जांच एसआई राघवेंद्र सिंह बघेल (SI Raghvendra Singh Baghel) कर रहे हैं। उन्होंने ही यह सामाजिक कार्य का जिम्मा बखूबी उठाया। दिव्यांग महिला का नाम दुर्गा तोमर (Durga Tomar) उम्र 45 साल था। पुलिस को उसके पति विजय सिंह परमार (Vijay Singh Parmar) ने मौत होने की सूचना 22 फरवरी की शाम लगभग सात बजे दी थी। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 07/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।