MP Rape Case: एक्स ब्यॉयफ्रेंड ने बंधक बनाकर बलात्कार के फोटो खिंचवाए

Share

अश्लील तस्वीरें व्हाट्स एप्प ग्रुप में बांट दिए, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Madhya Pradesh Rape
सांकेतिक ​तस्वीर

उमरिया। सनकी प्रेमी ने एक युवती को पूरे गांव में बदनाम कर दिया। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime)  की राजधानी उमरिया (Umariya Crime) जिले का है। आरोपी ने पूरी साजिश को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। उसका कहना है कि वह युवती का ब्रेक अप कराना चाहता था। इसलिए बलात्कार (Umariya Rape Case) करने की तस्वीर दोस्त की मदद से खिंचवाई। फिर उसको उन ग्रुप में बांट दिया जहां उसका प्रेमी जुड़ा हुआ था। जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उमरिया एसपी सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) से बातचीत करते हुए बताया कि घटना की एफआईआर 27 जनवरी को हुई थी। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला उमरिया (Umariya News) जिले के नोरोजबाद थाना क्षेत्र का है। आरोपियों में शामिल एक युवक से युवती का पहले से परिचय था। इन रिश्तों को तोड़कर युवती ने दूसरे युवक से दोस्ती कर ली थी। इस बात से आरोपी नाराज हो गया था। उसने साजिश रचते हुए एक दिन युवती को बातचीत के बहाने घर पर बुलाया। जब वह घर पहुंची तो दोस्त की मदद से उसको बंधक बना लिया। उसके हाथ—पैर बांधकर उसके साथ ज्यादती की। इस ज्यादती करने की उसने तस्वीरें भी खिंचवाई। जिसको उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला यहां—वहां घुमते हुए पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को दबोच लिया।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में प्रकरण दर्ज
Don`t copy text!