Bhopal News: गोल घर की चोरी दो विभागों की साख दांव पर लगी 

Share

Bhopal News: एमपी टूरिज्म डिपार्टमेंट की तरफ से पुरातत्व अभिलेखागार को दिया था तडित चालक, उसमें लगे कॉपर वायर को निकाल ले गए चोर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी टूरिज्म डिपार्टमेंट और पुरातत्व अभिलेखागार संग्रहालय की साख दांव पर है। दरअसल, तमाम सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद भीतर चोरी की वारदात हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई है। यहां पुरातत्व महत्व का स्थान गोल घर है। जिसकी सुरक्षा के लिए एमपी टूरिज्म डिपार्टमेंट ने तड़ित चालक इंस्टॉल कराया था। इसमें लगे कॉपर के वायर को चोर ले गए है। पुलिस ने इस मामले में विभागीय प्रतिवेदन मिलने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दो दिन पहले रिपोर्टिंग कराई जा रही थी पुरातत्व अभिलेखागार विभाग चौकन्ना है

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार थाने में रिपोर्ट डॉ अहमद अली (Dr Ahemad Ali) पिता शेर अली उम्र 62 साल ने दर्ज कराई है। वे शाहजहांनाबाद स्थित गोलघर (Gol Ghar) में तकनीकी सहायक के प्रभारी है। उन्होंने इस संबंध में  बाणगंगा स्थित संचालनालय पुरात्तव अभिलेखागार एवं संग्रहालय (Directorate Of Archaeology Archives And Museum Department) को सूचित कर दिया था। गोल घर में तडित चालक लगा है। जिसके कैबल को काटकर चोर ले गए हैं। वहां निगरानी के सुरक्षा गार्ड भी तैनात है। इसके बावजूद चोरी की वारदात ने गोल घर की सिक्योरिटी की पोल खोलकर रख दी है। जहां चोरी हुई वह बी—ब्लॉक कहलाता है उसे घुड़साल के नाम से पहचान है। गोल घर की सुरक्षा दीवार का काम चल रहा है। जिसे ठेका मिला है उसके कर्मचारी भी परिसर में ही रहते हैं। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत पचास हजार रूपए बताई है। इस मामले की जांच एएसआई मकसूद खान (ASI Maqsood Khan) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 581/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!