Bhopal STF: चोरी के सिग्नल पर चल रहे चैनल, डिजियाना केबल के खिलाफ मामला दर्ज

Share

एक साल पहले दर्ज मामले में जल्द पेश करेगी चार्जशीट, दूसरे के नेटवर्क पर जारी सिग्नल को चोरी करके अपने लोगो से कर रही थी चैनलो का प्रसारण

Bhopal STF
डिजियाना केबल का लोगो

भोपाल। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कॉपीराइट, जालसाजी, चोरी समेत अन्य धारा में डिजियाना केबल एमएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पहले एक दर्ज मामले में जल्द चार्जशीट पेश करने का आदेश एडीजी अशोक अवस्थी ने जारी किया है।

यह है मामला
अनादि टीवी चैनल की तरफ से लोकेन्द्र सिंह ने एसटीएफ को शिकायत की थी। इसमें बताया गया कि डिजियाना केबल एमएसओ (Digiyana Cable MSO) अनादि के सेट अप बॉक्स को कैप्चर कर लिया गया। इसमें अनादि की तरफ से प्रसारित होने वाले लोगो को हटाकर डिजियाना ने अपना लोगो का इस्तेमाल करके उसका प्रसारण किया। इस मामले में आरोप है कि यह फर्जीवाड़ा एयरटेल कंपनी (Airtel) की मदद से अंजाम दिया गया। एसटीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें आरोपी सुखदेव घुमान और तेजिंदर पाल सिंह घुमान को बनाया गया है। एसटीएफ ने बताया कि अब इस मामले में तथ्य और सबूत जुटाने के लिए जल्द एक्शन किया जाएगा।

कौन है घुमाना ब्रदर्स
आरोपी सुखदेव और तेजिंदर भाई है। दोनों भाई मूलत: इंदौर के रहने वाले हैं। इनका प्रमुख कारोबार रेत खनन (Sand Merchant) का है। कुछ साल पहले दोनों भाई ने मीडिया सेक्टर में निवेश किया। सबसे पहले न्यूज वल् र्ड से पार्टनरशिप की थी। हालांकि यह लंबे अरसे तक नहीं चली। फिर डीएनएन नेटवर्क (DNN) को खरीदकर उसमें निवेश किया। आरोप है कि घुमाना ब्रदर्स इससे पहले स्टार नेटवर्क के गलत इस्तेमाल को लेकर भी विवादों में रहे थे। इस मामले में भी अक्टूबर, 2018 में प्रकरण दर्ज किया गया था। एडीजी एसटीएफ ने इस मुकदमे में भी जल्द चालान पेश करने के आदेश भी जारी किए हैं। आरोपों पर प्रतिक्रिया के लिए द क्राइम इंफो ने संपर्क किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: यदि आपको इस तरह की लिंक आई तो सावधान

 

Don`t copy text!