Bhopal News: इंडस्ट्रीयल एरिया से डीजल चोरी 

Share

Bhopal News: महाराष्ट्र से आया था ट्रक, लोडिंग वाहन से आए चोर 400 लीटर निकाल ले गए, सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदेहियों को तलाश रही पुलिस

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट होना है। जिसमें दुनिया के कारोबारियों को आकर्षित करने सरकार रेड कारपेट बिछा रही है। वहीं शहर में पहले से मौजूद कारोबारी छोटे—छोटे मामलों को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। एक तरफ सरकार विज्ञापनों के जरिए तमाम व्यापारियों को लुभाने कई दावें कर रही है। लेकिन, इस घटना ने राजधानी में ही उद्योगपतियों की सुरक्षा को लेकर कठघरे में ला दिया है।

दो—तीन नहीं पूरे चार सौ लीटर डीजल यूं ही नहीं ले जाया जा सकता

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार सुनील कुमार (Sunil Kumar) पिता सत्यवान उम्र 32 साल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह महाराष्ट्र (Maharashtra) का रहने वाला है। सुनील कुमार ड्रायवरी का काम करता है। वह गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया (Govindpura Industrial Area) में स्थित ए—सेक्टर में सड़क किनारे ट्रक को खड़ा करके बैठा था। तभी 11—12 फरवरी की दरमियानी रात चोर ट्रक (Truck) में भरा डीजल (Diesel) चोरी कर ले गए। चोरी गया डीजल चार सौ लीटर बताया जा रहा है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल ऋषिकेश (HC Rishikesh) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 74/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि इस वारदात के लिए किसी लोडिंग वाहन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं शंका वह ट्रक में काम करने वाले क्लीनर पर भी जता रही है। जिसके संबंध में अभी पूछताछ की जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निगम कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!