Bhopal News: दो सप्ताह से लगातार हो रही थी चोरी, जाल बिछाकर चोर पकड़ने के इरादे में टलती चली गई एफआईआर
भोपाल। ट्रांसपोर्ट कंपनी की खड़ी बस से डीजल चोरी हो रही थी। ऐसा करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए कंपनी ने जाल भी बिछाया। इस चक्कर में वह पुलिस थाने में दो सप्ताह तक रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंचे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज कर संदिग्धों का पता लगाने का काम शुरु कर दिया है।
पुलिस को मिले सुराग
गोविंदपुरा (ovindpura) थाना पुलिस के अनुसार मनोज लवानिया (Manoj Lavaniya) पिता स्वर्गीय उमेश लवानिया उम्र 53 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह अशोक गार्डन स्थित सुंदर नगर (Sunder naar) में रहते हैं। वह राय श्री बस कंपनी (Rai Shri Bus Company) में सुपरवाइजरी का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरा स्थित जवाहर स्कूल (Jawahar School) के पास रात को राय श्री और अमन ट्रैवल्स (Aman Travalles) कंपनी की बसें खड़ी होती है। यहां पार्क की गई बसों (Bus) से 15 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक लगातार बसों से रात में डीजल (Diesel) चोरी हो रहा था। निगरानी के लिए वहां एक व्यक्ति भी रखा गया था। उसने 23 जुलाई की रात को एक चोर डीजल चोरी कर भागते देखा था। वह उस वक्त पकड़ में नहीं आया था। लेकिन, अब उसके बारे में सुराग मिलने पर थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल संतोष मालवीय (HC Santosh Malviya) कर रहे हैं। पुलिस ने 527/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।