Bhopal News: फुटपाथ पर मजदूर का शव मिला

Share

Bhopal News: शहर में बढ़ते तापमान के बीच फिर एक व्यक्ति की हुई मौत तो पुलिस ने उसके बुरी लत की बात को लेकर कहा पीएम रिपोर्ट मिलेगी तब होगी स्थिति साफ

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। फुटपाथ पर एक व्यक्ति बेसुध हालत में मिला। उसकी मौत किन वजहों से हुई यह साफ नहीं है। लेकिन, भोपाल (Bhopal News) शहर में तीखे होते तेवर को लेकर मौत की वजह मानी जा रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी उसे पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। यह घटना भोपाल शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस को इस तरह से मिली जानकारी

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार छोला रोड (Chhola Mandir) स्थित गणेश मंदिर (Ganesh Mandir) के नजदीक प्रेम टी स्टाल (Prem Tea Stall) के पास फुटपाथ पर शव मिला था। जिसकी पहचान राजेश कुशवाह (Rajesh Kushwah)  पिता प्रेम नारायण कुशवाह उम्र 36 साल के रुप में हुई है। वह छोला रोड स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी (Radha Krishna Colony) में रहते थे। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि राजेश कुशवाह फुटपाथ पर बेसुध मिला था। जिसकी सूचना पुलिस को राकेश कुशवाह (Rakesh Kushwah) ने दी थी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में उसके शराब पीने की बुरी लत थी। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एसआई भगवती शर्मा (SI Bhagwati Sharma) कर रहे है। गौतम नगर पुलिस मर्ग 13/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   दिग्विजय सिंह को दिया जा रहा लालच, Russia के नंबर से आ रहे कॉल
Don`t copy text!